अन्यछत्तीसगढ़

संघ को बदनाम करने वालो के ऊपर प्रत्येक जिला मे fir दर्ज होगा। ,,,संयोजक डी .एल. देवांगन

Advertisement

संघ को बदनाम करने वालो के ऊपर प्रत्येक जिला मे fir दर्ज होगा। ,,,संयोजक डी .एल. देवांगन आदिमजाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ 30183, लधुवेतन कर्मचारी संघ से अलग होकर विभागीय संघ का विस्तार किया गया है लगभग दो वर्ष हो जाता है संघ ने अपने दम पर प्रदेश के अधिकांश जिलो मे वेतननिर्धारण एवं विभागीय समस्याओं से शासन को अवगत कराने कार्य कर रहा है वर्तमान मे फेडरेशन के अनिश्चित कालानी हडताल का संघ सदस्य विभागीय कर्मचारी नैतिक समर्थन कर रहे हैं चुकी संघ के सदस्यों में कलेक्टर दर पर वेतन प्राप्त करने वालो की संख्या 90% है ऐसे मे यथा शक्ति तथा भक्ति का रास्ता इस्तेमाल करते हुए हडताल पर प्रत्यक्ष समर्थन नही किया गया इसे आदरणीय प्रबुद्धजनों इस स्थिति को समझते होगे और उनका सहयोग पहले जैसे मिलता रहेगा आशा भी करते है
विभागीय संघ की कार्यशैली को देखते हुए कर्मचारी गण संघ की सदस्यता ले रहे है और जिला भी विस्तार हो रहा है अब कुछ जिला ही शेष है
जिसके चलते लधुवेतन कर्मचारी संघ 6472के पदा.गण संघ फर्जी है करके खुब प्रचार प्रसार किया परन्तु विभागीय कर्म. लोग संघ के कार्यशैली पारदर्शिता को आत्मसात कर चुके थे ऐसे मे विभागीय कर्मचारी हमारे साथ कैसे बने रहे इसके लिए लघुवेतन 6472 हमेशा युक्ति करते रहे है परन्तु लोग उनके साथ रहने से साफ इंनकार कर दिया

इन सब परिस्थितियों को देखते हुए नारायणपुर जिले के 39 कर्मचारी विभागीय संघ से त्याग पत्र देते है करके दिनांक 27/8/23को ग्रुप मे अन्य माध्यम से जिलाबाडी ज्ञात हुआ एवं मिडिया के माध्यम से खुब प्रचार प्रसार किये जाने की जानकारी होने पर जिला मिडिया प्रभारी 6472 श्री राहूल सिंह ठाकुर को अवगत कराया गया कि ये कर्मचारी जो त्याग पत्र दे रहे है वो हमारे संघ का सदस्य नही है इसके बाद भी लगातार अपने लधुवेतन ग्रुप मे तथा कुछ कर्मचारी डी.पी स्टेटस का कुटूम्ब एप मे खुब मजे से प्रसारित करते रहे इस संबंध मे
मिडिया प्रभारी राहूल सिंह ठाकुर को स्पषट रूप से फोन कान्फ्रेंस के माध्यम से संयोजक,एवं महामंत्री द्वारा आग्रह किया गया और बताया गया जो लेटर आधार बनाकर ग्रुप मे डाल रहे वो सही नही हैऔर ना ही उक्त कर्मचारी हमारे संघ के सदस्य है अतः निवेदन किया गया कि खण्डन करे और भूल सुधार करे परन्तु ऐसा नही किया गया चुकि खुद लधुवेतन कर्मचारी संघ का मिडिया प्रभारी भला खण्डन कैसे करता हो सकता उन कर्मचारी द्वारा उनको पुख्ता सबूत प्रस्तुत किया होगा अब संघ उन कर्मचारी जो संघ त्याग पत्र दिया है ऐसे सभी कर्मचारियों को तीन दिन मे सबूत प्रस्तुत करने हेतु दिनांक 28/8/22कोस्पष्टीकरण लेटर जारी किया गया है ताकी वास्तविकता पता चले कि कब मिटिग किये,लेटर कौन बनाया,या बनवाया गया किसके माध्यम से मिला और कैसे बिना सोचे समझे जानबूझकर किससे बहकावे मे आकर संघ को बदनाम कर रहे हैं ?इसके पिछे कौन है? सच्चाई सभी को पता चले इसलिए ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुए तथा प्रचार प्रसार जिस भी साधन से जिन कर्मचारी ने किया है उनसे भी आग्रह है शीघ्रातिशीघ्र सबूत अपने पक्ष मे करके रखेने तथा पत्रो के माध्यम से उन्हे भी जवाब देने की तैयारी कर लेवे
अतः संघ उक्त अवधी के तक आ.जा.क.विभागीय संघ सदस्यता सक्ष्य प्रस्तुत ना कर सकने पर सभी जिलो मे fir दर्ज कराने का निर्णय विभागीय संघ ग्रुप के माध्यम से सबके सहमति से निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button