धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुर

श्री शिव शक्ति महा रूद्र यज्ञ मस्तूरी के बाजार पारा में संपन्न होने जा रही है

Advertisement

मस्तूरी। अथ श्री नौ कुंडात्मक श्री श्री 1008 श्री शिव शक्ति महा रूद्र यज्ञ मस्तूरी के बाजार पारा में

सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख

01फरवरी से 08 फरवरी तक होगा अखिल ब्रह्मांड विनायक श्री शिव शक्ति की महती कृपा से पूर्ण भूमि बाजार के पास मस्तूरी श्री नव कुंडात्मक महारुद्र यज्ञ संपन्न होने जा रहा है इस समय मनुष्य जाति के अत्यंत दयनीय स्थिति दशा हो रही है भौतिक प्रलोभनो की अधिकता से पूर्व काल में घोर संकट के बादल अच्छादित हुए महर्षि वशिष्ठ विश्वामित्र आदि ने यज्ञ के द्वारा विश्व शांति किया यज्ञ में संत महात्माओं के दर्शन प्राप्त कर अपने जीवन कृतार्थ करें अतः समस्त जनार्दन से निवेदन है कि तन मन धन से सहयोग देकर अपना जीवन कृतार्थ करें उन्हें लाभ ले यज्ञ करता श्री स्वामी कृष्णानंद बाल योगी ब्रह्मचारी जी महाराज काली सिद्ध आश्रम, हरिद्वार (उ च) राजेश्वरानंद जी महाराज (नासिक) सुरेशानंद महाराज शिवानंद जी महाराज संतोशानंद महाराज,यज्ञाचार्य अजय चतुर्वेदी (लल्ला जी) एवं संगीतमय भागवत कथा भागवत किंकर पंडित कृष्णकांत शास्त्री वृंदावन,यज्ञ संरक्षक श्री 1000 श्रीसंरक्षक श्री मारुति नंदन जी हनुमान जी महाराज एवं मंच संचालक अंबिका शर्मा जी यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं क्षेत्र के खुशियाली एवं हर विधंबाँधा से मुक्ति पाने के लिए यह कथा यज्ञ पुराण का आयोजन किया जाएगा यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक श्री मद भागवत कथा एवं रात्रि 8 बजे श्री कृष्ण राश लीला वृंदावन से पधारे स्वामी श्री हरि वल्लभ शास्त्री जी के द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा

Related Articles

Back to top button