छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव:धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Advertisement

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव:धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बीजापुर जिले के बजरंगी युवा समिति नयापारा नैमेड के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इसमें शामिल बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई। बीके बहनों ने राधा-कृष्ण की झांकी में शामिल बच्चों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की। माखन मिश्री का भोग लगाकर उनकी आरती उतारी। राधा कृष्ण के वेश में सजे बच्चे लोगों को आकर्षित कर रहे थे।

राधा-कृष्ण का रूप धारण किए बच्चों ने नृत्य भी किए। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आध्यात्मिक रहस्य के बारे में बताया। इस दौरान बीके भाई-बहनों ने फूलों व सुंदर वस्त्रों से सजे पालने में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को प्रतिस्थापित कर झुलाया। सोहर गीत भी गाए और मनोवांछित फल की कामना की। इसके बाद मौजूद लोगों को माखन-मिश्री व पकवान खिलाए गए। कार्यक्रम में कुलदीप पटेल अरुण पटेल गोलू पटेल सुरेंद्र पटेल मुकेश पटेल नरेंद्र पटेल पवन पटेल लेमन पटेल लोमन पटेल ,बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button