अन्यछत्तीसगढ़बिलासपुर

शिविर में सुलझी लोगों की राजस्व संबंधी समस्याएं

Advertisement

शिविर में सुलझी लोगों की राजस्व संबंधी समस्याएं

फाइल फोटो

बेलतरा तहसील बनने के बाद अब तक पूरा नहीं हुआ सेटअप

नेवसा:–यहां आयोजित तहसील स्तरीय शिविर में लोगों की राजस्व संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। लेकिन वो तहसील बनने के बाद पूरा सेटअप नहीं होने के बावजूद यह पहल किए जाने की सराहना लोग कर रहे हैं तहसीलदार शशि भूषण सोनी नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी राजस्व निरीक्षक बेलतरा सतीश कश्यप राजस्व निरीक्षक न कोई मनीष शुक्ला सहित सभी 17 अंकों के पटवारियों की सप्ताहिक बैठक ले रहे हैं और तहसील स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुलझा रहे हैं बेलतरा तहसील के उद्घाटन पश्चात पूरा सेटअप नहीं हो पाया है फिर भी तहसीलदार शशिभूषण सोनी की अगुवाई में राजस्व अमले के प्रयास की सराहना लोग कर रहे हैं हर सोमवार को पटवारी अपने अधीनस्थ ग्रामों में राजस्व चौपाल का आयोजन कर रहे हैं शुक्रवार को तहसील में भी एक ही छत के नीचे पूरे राजस्व अमले की उपस्थिति से लोगों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया चौपाल में गांव के सीमा चिन्ह निर्माण सहित किसी न्यायालय आदेश के विरुद अपील एवं पुनरीक्षण प्रक्रिया एवं उन उसके लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button