छत्तीसगढ़

शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कला उत्सव आनलाईन प्रतियोगिता सम्पन्न

Advertisement

सम्रग शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कला उत्सव आनलाईन प्रतियोगिता सम्पन्न

मुंगेली 27 नवम्बर 2020// समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत आज बी.आर.साव. शा.बहु. उच्च मा. शाला मुंगेली के सभा कक्ष में जिला स्तरीय कला उत्सव 2020 का आनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गायन ्वादन नृत्य एंव पेंटिग प्रतियोगिताओ में बच्चों द्वारा बनाये गये विडियो का प्रदर्शन किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 6 प्रतिभागियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ का चयन किया गया । चयनित छात्र-छात्राएं 30 नवम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

जिला मुख्यालय के दाऊपारा स्थित स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी स्कूल के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय कला उत्सव आनलाईन प्रतियोगिता के अंतर्गत लोक गायन विधा में स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी स्कूल मुंगेली के कल्पना मिरे और शास्त्रीय गायन में श्रेया खांण्डे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि लोक नृत्य में जेसीज पब्लिक स्कूल मुंगेली के डिंकी केशरवानी प्रथम और शस्त्रीय नृत्य में स्वामी आत्मानन्द शा. अंग्रेजी स्कूल मुंगेली के सृष्टि ने प्रथम स्थान हासिल की। वही चित्रकला प्रतियोगिता मे स्वामी आत्मानन्द शा. अंग्रेजी स्कूल मुंगेली से श्रेया खांण्डे को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन शाला के सांस्कृतिक प्रभारी श्री प्रकाश कुमार चंद्रवशी ने किया । निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती लीला श्रीवास्तव मोनिका ठाकुर और श्री शंकर सिह राजपूत शामिल थे। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. आई पी. यादव ने सभी प्रतिभागियो एंव कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोेगी शिक्षको एंव कर्मचारियो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button