अन्यछत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुर

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

Advertisement
जिला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

वार्षिकोत्सव:-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा में पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिलदहा विकास खण्ड कोटा में वाषिर्कोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि श्री मती ॠचा जोगी रही माॅ सरस्वती की पुजाअर्चना एवं राज्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।संस्था के प्रमुख शिवकुमार छत्रवांणी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर अपने उद्बबोधन में कहा “कि दुनिया में कलम से बड़ी कोइ ताकत नही है,आप एक रोटी कम खाओ,पर बच्चों को पढ़ाना जरूरी है।” मुख्य अतिथि श्री मती ॠचा जोगी ने छात्र छात्राओं को मोटीवेशन करते हुए प्रधान पाठक एवं ग्रामीणों की मांग जिसमें अतिरिक्त कमरा निर्माण एवं सामुदायिक भवन तथा दो मंच निर्माण हेतू जल्दी पुरा करने का आश्वासन दिया। प्रतिभावान छात्र छात्राओं कु0मीनाक्षी लास्कर,कुमारी पूजा सोनके एवं कुमारी आकांक्षा श्यामले पुरस्कार कर सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा दान करने वाली ग्राम की बेटी कु0 नीतू श्यामले पिता श्री विनोद श्यामले को” एरिया कप “प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button