अन्यछत्तीसगढ़

शासकीय डबरी तालाब को सचिव ने पटवाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

Advertisement

शासकीय डबरी तालाब को सचिव ने पटवाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट सीता टंडन

जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत छपोरा का मामला यह सचिव जहाँ भी पदस्थ रहे भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा
शासन प्रशासन को लगा रहा करोड़ो रूपये की चुना विधानसभा जैजैपुर क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत छपोरा के घाट गोसाइन दाई के सामने लगभग 3 एकड़ की शासकीय डबरी तालाब को ग्राम पंचायत सचिव भागवत प्रसाद साहू ने पटवा देने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है तालाब को जेसीबी और डंपर की मदद से राखड़ डालकर पाटा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि डबरी तालाब को पाटने की जानकारी विभाग को नही है और न ही कोई कार्रवाई हो रही है। मालखरौदा ब्लाक क्षेत्र के गांव छपोरा में करीब तीन एकड़ में एक डबरी तालाब है। आरोप है कि डबरी तालाब पर सचिव ने ऊची पहुच की घौस जमाते हुए शासकीय डबरी तालाब को राखड़ से पटवा देने की आरोप ग्रामीणों ने लगाया है । जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती से की गई थी लेकिन आज पर्यन्त तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव की कुछ नालियों का पानी भी रुकना शुरू हो गया। भविष्य में यह समस्या बड़ी हो जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि अफसरों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। तालाब को पटवाने का काम किये है राखड़ पाटने का कार्य अपने निजी क्रेसर वालो से पटवाया गया है और उसके ऊपर में मिट्टी डाल दिया गया है शासकीय डबरी तालाब को पाटने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है

ग्राम पंचायत में सचिव ने करोड़ो रूपये की अफरातफरी करने का आरोप

आपको बता दे कि ग्राम पंचायत छपोरा में पिछले लगभग 7 वर्षों से सचिव के पद पर जमे हुए है और अपने से कमजोर सरपंच को बना देते है और छलकपट कर करोड़ो रूपये की हेराफेरी कर दिए है शासन प्रशासन को संज्ञान में लेते हुए 7 वर्षों की पंचायत की दस्तावेजों को जब्त कर कार्यवाही करने की जरूरत है बरहाल जो भी हो लगातार ग्राम पंचायत छपोरा की सचिव भागवत प्रसाद साहू सुर्खियों में बने हुए है अगर इनकी जांच अधिकारी ईमानदारीपूर्वक कर देते है तो भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा
सचिव अधिकारी को बरगला कर रफादफा करने की कोई कसर नही छोड़ते है जो समझ से परे हुए है

वर्जन
डबरी तालाब को पटवाने की जानकारी नही है शासकीय तालाब को पटवाने की अधिकार सचिव सरपंच को नही है जांच कराकर उचित कार्यवाही किया जाएगा
संदीप पोयाम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत मालखरौदा

Related Articles

Back to top button