Uncategorizedछत्तीसगढ़

शासकीय कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Advertisement

रायपुर। कलम रख मशाल उठा आंदोलन के तहत आज प्रदेशभर के शासकीय कर्मचारी राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन और रैली करेँगे। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले हो रहे आंदोलन में रैली के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम है।

वेतनमान, नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करने, महंगाई भत्ता लागू करने, पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति सहित 14 सूत्रीय मांग को लेकर फेडरेशन प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। इसके पहले दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों ने मशाल लेकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद द्वितीय चरण में दिसंबर को जिला मुख्यात्रयों में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौँपा गया था
आज तीसरे चरण में प्रदेश के सभी जिलों से कर्मचारी राजधानी रायपुर मैं इकट्ठा हो रहे हैं। धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदर्शन मैं शामिल लोगों का कहना है कि वे आंदोलन के तहत सरकार को घोषणापत्र में कर्मचारियों के लिए किये गए वादों को याद दिलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button