अन्यछत्तीसगढ़बिलासपुर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलतरा में कक्षा बारहवीं के छात्राओं विदाई सम्मान समारोह…

Advertisement

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलतरा में कक्षा बारहवीं के छात्राओं विदाई सम्मान समारोह..

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

नेवसा:–शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलतरा मे कक्षा 12वीं की छात्राओं को विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया विद्यालय के 11वीं कक्षा के बच्चों द्वारा विदाई दिया गया ।16 फरवरी को विदाई समारोह कुछ इस तरह मनाया गया । विदाई समारोह में 12वीं कक्षा के बालिकाएं साड़ी पहनकर एवं बालक बंगाली धोती में नजर आए ।सभी बच्चों में बड़ा ही उत्साह रहा। 11वीं के बच्चों द्वारा बहुत ही अच्छा व्यवस्था किया गया साथ ही समस्त स्टाफ का भी सहयोग भरपूर रहा ।कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं फूल मालाओं से हुआ ।बच्चों द्वारा जलपान, साउंड सिस्टम का व्यवस्था रखा गया था। बच्चों को खेल, नित्य एवं पुरस्कार देकर विदा किया गया। साथ में समस्त स्टाफ को श्रीफल से बच्चे सम्मानित किए ।सभी स्टाफ द्वारा बच्चों को समझाया गया कि अभी स्कूल में पढ़ रहे हो इसके बाद जिंदगी की सीढ़ी चढ़ोगे जिसके लिए बैचलर, मास्टर, पीएचडी आदि डिग्री का जरूरत पड़ेगा कॉलेज जाने के बाद बच्चे बिगड़ते हैं तो सभी बच्चे अपनी पढ़ाई में ध्यान देंगे और आईएएस,आईपीएस, पटवारी, तहसीलदार, मैनेजर,डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि बनकर इस स्कूल का नाम जरूर रोशन करेंगे। सभी बच्चों का धन्यवाद किया गया एवं इस कार्यक्रम के लिए कक्षा 11वी के बच्चों का सराहना किया गया ।इस कार्यक्रम के अवसर पर शाला परिवार के व्याख्याता एन पी लास्कर, विनोद चौबे, मनोज महिलांगे , योगेश्वर कश्यप, पूजा मिश्रा, नंदिनी राजपूत, परवीन निखत, बबिता सिंह, केशव लाश्कर, रामकुमार ओटी विद्यार्थियों मे यासमीन, मुस्कान, प्रीति कमाक्षी, पायल, अभय, नीरज आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button