अपराधछत्तीसगढ़

शराब पीने को लेकर ढाबा संचालक से मारपीट के मामले में एसपी ने दो आरक्षकों को किया निलंबित

Advertisement

शराब पीने को लेकर ढाबा संचालक से मारपीट के मामले में एसपी ने दो आरक्षकों को किया निलंबित

पंकज भरद्वाज,कोरबा,पसान क्षेत्र में शराब पीने को लेकर ढाबा संचालक से मारपीट करने के मामले में एसपी ने जांच उपरांत सही पाए जाने पर पसान थाना में पदस्थ दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। ढाबा संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी की रात तकरीबन 10 बजे पसान थाना में पदस्थ आरक्षक वीरेंद्र पटेल व विजय बंजारे डायल 112 के ड्राइवर के साथ प्रिंस ढाबा पहुंचकर शराब पीने के लिए डिस्पोजल व ग्लास की मांग की। ढाबा संचालक नरेंद्र जायसवाल ने इस मांग को नकारते हुए वहां शराब पीने से मना कर दिया। इस बात पर आक्रोशित होकर आरक्षक द्वय ने संचालक की पिटाई कर दी। अपने साथ बेवजह हुई इस मारपीट से क्षुब्ध ढाबा संचालक ने पुलिस अधीक्षक से इसकी लिखित शिकायत कर आरक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। रिपोर्ट के आधार पर जांच के बाद मारपीट करने वाले दोनों आरक्षक को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button