अन्यछत्तीसगढ़

प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी में आ रही समस्याओं से शराब प्रेमियों में नाराजगी..

Advertisement

अब चौक-चौराहे में हो रही शराब की डिलीवरी, अब तक करोड़ो के शराब का हुआ ऑर्डर

मनोज शुक्ला,रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार से शराब की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी जारी है। प्रदेश में 2 दिनों में मदिरा प्रेमियों द्वारा तकरीबन 7 करोड़ रुपए की शराब ऑर्डर किया है। लेकिन अब तक ऑर्डर की गई शराब की 50 प्रतिशत भी डिलीवरी नहीं हो पाई है।जिसके कारण मदिरा प्रेमियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। समय पर डिलीवरी नहीं होने से लोग परेशान है। शराब डिलीवरी के तीसरे दिन से आबकारी विभाग द्वारा तीन पहिया वाहन में शराब डिलीवर की जा रही ह।शराब भट्टियों से वाहन पर दारू का स्टॉक रखकर अब चौक-चौराहों में लोगों को शराब दी जा रही है। शराब ऑर्डर करने वालों की लिस्ट तैयार की गई है। और एक-एक कर उन्हें शराब दी जा रही है। शराब से भरी तीन पहिया वाहन के रूकते ही सड़क पर मदिरा प्रेमियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह डिलीवरी करने से स्थिति में काफी सुधार आएगा।

Related Articles

Back to top button