अन्यबिलासपुर

व्यापार के लिए दी गई छूट व्यापारियों को नामंजूर

Advertisement

व्यापार के लिए दी गई छूट व्यापार विहार के व्यापारियों को नामंजूर

कमल दुसेजा/बिलासपुर। व्यापार विहार में हुई व्यापारियों की बैठक में व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान रात को 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक दुकान खोलने और व्यापार करने के लिए प्रशासन द्वारा दी गई छूट के समय को पूरी तरह अव्यावहारिक और असुरक्षित कहां जा रहा है। बिलासपुर में यह पहला मौका है जब व्यापारियों को इस तरह लगभग आधी रात से लेकर सुबह 5:00 बजे तक व्यापार करने के लिए प्रशासन के द्वारा कहा जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि रात को दुकानें खोलकर व्यापार विहार में व्यवसाय करना किसी भी तरह से सुरक्षित और व्यावहारिक नहीं है। व्यापारियों का साफ कहना है कि समय कोरोनावायरस लेकर पूरे शहर की तरह व्यापारियों के परिवारों में भी भय और दहशत का वातावरण है। ऐसे समय में व्यापारियों का रात के समय घर में ना रहना किसी भी तरह से व्यापारिक नहीं कहा जा सकता। वही रात को अगर माल धक्के की होलसेल दुकानें खुली रहती है तो पूरे जिले से कौन व्यापारी हैं जो रात को बिलासपुर आकर लेनदेन करेगा । और उनकी सुरक्षा कौन करेगा। उनका साफ कहना है कि अगर प्रशासन उन्हें सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे या दोपहर 12:00 बजे तक का समय देता है तो वह इस दौरान अपनी दुकानें खोलकर व्यापार करने की बात पर सहमत हो सकते हैं। लेकिन प्रशासन के मौजूदा रात को 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक दुकान खोलने के लिए दिए गए समय के प्रस्ताव पर कोई व्यापारी सहमत नहीं दिखे। लिहाजा व्यापारियों ने कहा कि वे रात को दुकाने नहीं खोलेंगे और 30 अप्रैल तक व्यापार विहार की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी। और यदि प्रशासन इस बीच व्यापारियों की बातों पर गौर नहीं करता तब दुकानें बंद रखने का निर्णय और आगे तक बढ़ाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button