अन्यछत्तीसगढ़

विभागीय लापरवाही के चलते करोड़ों का सड़क हो रहा बदहाल,,,,प्रशासन मुकदर्शक

Advertisement

चांपा सिंचाई विभाग के पास मार्ग हुआ खस्ताहाल,,,, प्रशासन मुकदर्शक

चांपा,,,, शासकीय कॉलेज चांपा से आगे सिंचाई विभाग के निकट शहीद वीर नारायण चौक के पास निजी जलजमाव के चलते कुछ ही वर्ष पहले लाखों करोड़ों की लागत से बना हुआ चापा नगर पालिका एवं नया बस स्टैंड का बाईपास मार्ग आज खस्ताहाल की कगार पर पहुंच चुका है यदि विभागीय लापरवाही का यही वांगगी रही तो चंद ही महीनों में इस बेशकीमती बायपास मार्ग का परखच्चे उड़ते हुए नजर आने वाला है कहना न होगा कि चांपा शासकीय कॉलेज रोड का नवीनीकरण कुछ वर्ष पहले ही करोड़ों रुपए की लागत से किया गया है यूं तो जांजगीर-चांपा जिला उप मुख्यालय चांपा में विकास की अविरल धारा बहाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए का बजट उपलब्ध कराया जा रहा है और यथासंभव विकास कार्य भी किए जा रहे हैं पर जो विकास कार्य हो चुके हैं उसका समुचित रखरखाव नहीं होने सहित विभागीय लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बायपास मार्ग में तथाकथित मकान मालिक के गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली के चलते मार्ग पर जलजमाव का सिलसिला सालों से चल रहा है जिसके चलते यह बेशकीमती रोड बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है इस पर आश्चर्य की विषय यह है कि संबंधित विभाग के द्वारा आज पर्यंत इस पर न तो ध्यान दिया गया है और नहीं संबंधीतो द्वारा किया जा रहा जलजमाव पर कोई संज्ञान लिया गया है जिसके चलते लाखों-करोड़ों की बजट से बनाया गया इस बायपास मार्ग का हाल जर्जर होने की कगार में पहुंच रहा है यदि इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो जल्द ही यह रोड इस मार्ग पर चलने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत का पर्याय बनने वाला है यहां पर स्पष्ट कर दें कि इस मार्ग से हर रोज हर पल हजारों की तादाद में कोरबा की ओर जाने के लिए छोटे-बड़े वाहनों का आना जाना हो रहा है जोकि यह मार्ग आगे ऐसा ही बना रहा तो राहगीरों के लिए मुसीबत का वजह बनने वाला है यदि जर्जर हो रही सड़क के कारणों से किसी का जान आफत में आता है तो आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन होगा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद अविलंब इस समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा लाखों करोड़ों से निर्मित इस बायपास मार्ग का जनाजा निकलने में समय नहीं लगेगा

Related Articles

Back to top button