अपराधछत्तीसगढ़बस्तर

लाल आतंक पर कहर बनकर टूटे जवानः पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…!

Advertisement

बीजापुर में देर रात हुई मुठभेड़, DRG और CRPF जवानों ने नक्सलियों को दिया मुहतोड़ जवाब 

बीजापुर। जिले में सोमवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। हार्डकोर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग पर निकले थे। तभी नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हालांकि, जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पालनार-सावनार के सवाना के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी के करीब 20 से 25 सशस्त्र माओवादी मौजूद हैं। जिसके आधार पर DRG, बस्तर फाइटर्स, कोबरा बटालियन और CRPF के जवानों की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था। दोनों तरफ से करीब 20 से 25 मिनट तक जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरा और घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस अफसरों का कहना है कि, रात से जवान इलाके में ही मौजूद हैं। मुठभेड़ रुकने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। सभी जवान सुरक्षित हैं। नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है यह जवान जब लौटेंगे तभी और जानकारी मिल पाएगी।

Related Articles

Back to top button