अन्यछत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुरराष्ट्रीय

राष्ट्रीय एकता के लिए हजारों ने लगाई दौड़
देश की एकता एवं अखण्डता के लिए काम करने की ली शपथ

Advertisement


राष्ट्रीय एकता के लिए हजारों ने लगाई दौड़
देश की एकता एवं अखण्डता के लिए काम करने की ली शपथ

बिलासपुर ज़िला ब्यूरो प्रमुख _ हरीश माड़वा


बिलासपुर, 31 अक्टूबर 2022/देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज यहां शहर में एकता दौड़ आयोजित की गई। शहर के विभिन्न स्थलों से सवेरे 7 बजे दौड़ शुरू होकर पुलिस परेड मैदान में सम्पन्न हुई। महापौर श्री रामशरण यादव ने समापन समारोह में उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिए निरंतर काम करते रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने देश की स्वतंत्रता संग्राम एवं स्वतं देशी रियासतों के विलय में सरदार पटेल के योगदान को याद किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, एडीएम आर.ए.कुरूवंशी दौड़ में शामिल लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधिताओं से भरा हुआ है। इस पर हमें गर्व है। ये विविधताएं ही हमारी देश की ताकत हैं। इनका सम्मान करना चाहिए। दौड़ में स्कूल एवं कॉलेज के बच्चे, एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवक, नेहरू युवा केन्द्र के युवा, शिक्षक सहित आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुये। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री ए.एक्का ने अंत में आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर ने जिला कार्यालय में दिलाई शपथ –
कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज जिला कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों को एकता एवं अखण्डता की थपथ दिलाई। गौरतलब है कि देश के प्रथम गृह मंत्री श्री वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। कर्मचारियों ने एकता की भावना से काम कर देश की सुरक्षा में अपने को अर्पित करने की शपथ ली। उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिये हैं। इस अवसर पर एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button