अपराधछत्तीसगढ़

रायपुर के आरा मिल में मिली सागौन की लकड़ी, मिल सील

Advertisement

शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने शर्मा सा मिल का औचक निरीक्षण करने के दौरान की कार्रवाई

प्रदेश की राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित आरा मिल में प्रतिबंधित लकड़ी का कारोबार संचालित हो रहा था, जहां सागौन की लकड़ी खपाई जा रही थी। शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने शर्मा सा मिल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरा मिल से सागौन और मिश्रित प्रजाति की लकड़ी बरामद हुई। वन विभाग ने आरा मिल को सील कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सागौन की लकड़ी की कटाई और इसके फर्नीचर में इस्तेमाल कानूनन अपराध है। लकड़ी जब्त कर वन विभाग के कार्यालय लाई गई है। ज्ञात हो कि राजधानी स्थित पचपेड़ी नाका में वन विभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे आरा मिल संचालक कमल नारायण शर्मा द्वारा सागौन तथा प्रतिबंधात्मक मिश्रित प्रजाति की लकड़ी लाकर रखा था। वन विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर जाकर आरामिल से 9 से 12 फिट का सागौन का गोला 8 नग अत्यधिक मात्रा में मिश्रित प्रजाति की लकड़ी बरामद की है। आरा मिल मालिक इस लकड़ी का लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस पर वन विभाग ने अवैध लकड़ी का पंचनामा तैयार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान रायपुर वन रेंजर सुधाकर राव शिंदे, वनरक्षक डिप्टी रेंजर सावंत राय, वनरक्षक अभिषेक जैन, यशवंत ठाकुर, वसीम खान आदि उपस्थित थे। पचपेड़ी नाका के पास आरा मिल में कार्रवाई कर सागौन की लकड़ी बरामद की गई है। आरा मिल को सील करने की कार्रवाई की गई है। -विश्वनाथ मुखर्जी, एसडीओ, रायपुर

Related Articles

Back to top button