अन्यछत्तीसगढ़

रायगढ़ संजीवनी नर्सिंग होम व मां मंगला एम्बूलेंस की ओर से 13 अप्रैल को निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान किया जाएगा

Advertisement

रायगढ़ संजीवनी नर्सिंग होम व मां मंगला एम्बूलेंस की ओर से 13 मई को निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान किया जाएगा

महेंद्र मिश्रा,रायगढ़ संजीवनी नर्सिंग होम व मां मंगला एम्बूलेंस की ओर से 13 मई को निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह एकदिवसीय सेवा स्वर्गीय हनुमान प्रसाद अग्रवाल व श्रीधर पटनायक को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित की जाएगी। साथ ही यह एक प्रयोग के तौर पर भी आयोजित की जा रही है। दोनों ही संस्थानों की ओर से 8 एम्बुलेंस चलाई जाएगी, जिनमें से सभी आधारभूत सुविधा के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस रहेगी। कोरोना मरीज का परिजन भी यदि उसके साथ ही अस्पताल जाना चाहेगा तो उसे बाजार में लगभग 700 रुपए में मिलने वाली पीपीई किट भी मुफ्त में दी जाएगी। इसके अलावा सामान्य तौर पर कोरोना मरीजों के लिए लगभग पंद्रह सौ रुपए शुल्क देना पड़ता जो कि इस दिन पूरी तरह निःशुल्क होगा। यह निःशुल्क सेवा संजीवनी नर्सिंग होम के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल चाचा स्वर्गीय हनुमान प्रसाद अग्रवाल व मां मंगला एम्बुलेंस सर्विस के वर्तमान संचालक चंदन पटनायक के पिता स्वर्गीय श्रीधर पटनायक को श्रद्धांजलि देते हुए दी जाएगी। स्वर्गीय हनुमान प्रसाद अग्रवाल का हाल ही में 1 मई को जबकि स्वर्गीय श्रीधर पटनायक का पिछले साल 3 दिसंबर को अकस्मात देहावसान हो गया था। दोनों ही कोरोना से जीवन संघर्ष करते चल बसे थे। साथ ही तरुण अग्रवाल के बताए अनुसार यह एक प्रकार का प्रयोग भी है, जिसके आधार पर भविष्य में यह निःशुल्क सेवा जारी की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button