छत्तीसगढ़

रायगढ़ शहर मे ́ स्थित शासकीय /नजूलरिक्त भूमि की खुली नीलामी आज दोपहर 12 बजे कलेक्टर सभाकक्ष रखी गई। जिसमे शहर के बड़े व्यापारी व कारोबारी बड़ी संख्या मे ́ शामिल हुए।

Advertisement

शहर मे ́ स्थित शासकीय /नजूलरिक्त भूमि की खुली नीलामी आज दोपहर 12 बजे कलेक्टर सभाकक्ष रखी गई। जिसमे शहर के बड़े व्यापारी व कारोबारी बड़ी संख्या मे ́ शामिल हुए।

आज शहर के मध्य स्थित बुजीभवनचौक, मधुबनपारा और चांदमारी स्थित शासकीय /नजूल रिक्तभूमि की खुली नीलामी रखी गईथी। जहा बुजीभवन चौक स्थितजमीन को पाने व्यापारियो ́ ने इतनी की बोली लगाई की कईयो ́के होश उड गये। रिक्त भूमि कीखुली नीलामी मे ́ रायगढ ̧ के पूर्वविधायक रोशन लाल अग्रवाल भी शामिल हुए और उन्हो ́ने बुजीभवन चौक स्थित नजूलसीट क्रमा ́क 43, प्लाट न ́बर179 सेरकबा 137 वर्गफुटभूमि के लिये सबसे ज्यादा लगभग40 लाख की बोली लगाकर करजमीन अपने नाम कर लिया। वही ́रॉयल बूट हाऊस के सचालक महेन्द्र सिह ने बुजीभवन चौक-नजूल सीट क्रमा ́क 43, प्लाटन ́बर 178 से रकबा 1700वर्गफुट भूमि के लिये सबसे अधिक की बोली लगाई। उन्हो ́ने1700 वर्गफुट भूमि के लियेलगभग 3 करोड ̧ 71 लाख 50 की बोली लगाई। इतनी भारीभरकम बोली लगाकर महेन्द्र सिह ने इस जमीन को अपने नाम करलिया। इतनी बड़ी बोली की चर्चा पूरे शहर मे ́ है ́। इसी तरहबुजीभवन चौक-नजूल सीटक्रमा ́क 43, प्लाट न ́बर 178 सेरकबा 1216 वर्गफुट भूमि केलिये भी भारी भरकम बोली लगई।कलपेश पटेल ने 1216 वर्गफुटभूमि के लिये सबसे अधिककरीब 2 करोड ̧ 83 लाख कीबोली लगाकर जमीन को अपनेपक्ष मे ́ कर लिया। इसी तरह चा ́दमारी-सीटक्रमा ́क 69, प्लाट न ́बर 01 सेरकबा 4500 वर्गफुट भूमि केलिये 15 लाख 85 हजार कीबोली लगी तो चा ́दमारी-सीटक्रमा ́क 69, प्लाट न ́बर 01 सेरकबा 5000 वर्गफुट भूमि केलिये 17 लाख 50 हजार रुपयेकी बोली लगाई गई है

Related Articles

Back to top button