छत्तीसगढ़

रायगढ़ पुलिस के 277 अधिकारी और जवान कोरोना को परास्त कर लौटे ड्यूटी पर          

Advertisement

रायगढ़, सवितर्क न्यूज, ब्यूरो चीफ महेंद्र मिश्रा
277 अधिकारी और जवान कोरोना को परास्त कर लौटे ड्यूटी पर कोरोना वायरस से करीब 09 माह से संघर्ष के बाद जल्द ही देश में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो जाएगा। जिले में कोरोना के शुरूवाती दौर से वर्तमान की स्थिति कुछ बेहतर है जिसे इस स्थिति में लाने में प्रशासन, जिला पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । संक्रमण के बीच जिला बल रायगढ़ एवं सशस्त्र बल के 310

पुलिसकर्मियों* के संक्रमित होने के बावजूद थाना, चौकी एवं कार्यालय पूर्व की ही भांति संचालित है । संक्रमित 310 पुलिसकर्मियों में *जिला बल के 200* एवं सशस्त्र बल के 110 अधिकारी व जवान है, जिसमें 277 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर पुन: ड्यूटी पर लौट चुकें हैं । जिला बल के *33 अधिकारी* व जवान अभी भी संक्रमित है, जो ईलाजरत हैं । कोविड गाइडलाइन के अनुसार पूर्व में किसी थाना/चौकी में पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाये जाने पर उस क्षेत्र को कंन्टेंमेट जोन घोषित कर थाना/चौकी को बंद कर कार्य का संचालन अन्य थाना/चौकी से किया जाता था परन्तु अब आमजन की सुविधाओं को देखते हुये थाना/चौकी को बंद न कर क्षेत्र को अच्छी तरह से सेनेटाइज कराकर कार्य जारी रखा जा रहा है । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे में संक्रमितों के सम्पर्क में आने पर संक्रमित हो गये थे जो स्वयं कोरोना को परास्त कर उसी ऊर्जा के साथ फिल्ड पर हैं तथा अपने मातहत स्टाफ में ऊर्जा का संचार कर रहे हैं । इसी तरह कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर फील्ड पर लौटे अधिकारी व कर्मचारी पूरी ऊर्जा के साथ जिले की सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं । मास्क लगाने आम लोंगो को प्रेरित कर रहें । सभी नागरिकों से भी अपेक्षा है कि पुलिस प्राशासन का सहयोग करें ।

Related Articles

Back to top button