अन्यखेल जगतछत्तीसगढ़

रामप्रसाद मिश्रा फाउंडेशन और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया कबड्डी,कुश्ती,दौड़ का आयोजन

Advertisement

रामप्रसाद मिश्रा फाउंडेशन और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया कबड्डी,कुश्ती,दौड़ का आयोजन

रतनपुर,हरीश माड़वा-राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा और नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के तत्वावधान में और आदर्श ग्राम बछालीखुर्द के सहयोग से कोटा ब्लॉक स्तरीय  महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि महिला खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श ग्राम पंचायत बछालीखुर्द में नेहरू युवा केन्द्र और
रामप्रसाद मिश्रा फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला कबड्डी,कुश्ती,तवा फेंक, और दौड़  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के लगभग 120 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे ओमकारा स्पोर्टिंग खेलगाँव नवागाँव,रतनपुर,चपोरा,सराईपाली, खैरझिटी,कोटा, और मेजबान बछालीखुर्द के बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया,
सबसे पहले 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान लक्ष्मी पाव- रतनपुर, द्वितीय स्थान संतोषी मरावी- चपोरा, तृतीय स्थान हुलशी श्याम- खेलगाँव नवागाँव ने जीता.
तवा फेंक में प्रथम स्थान अंजलि कश्यप -पोंडी, द्वितीय स्थान संतोषी मरावी- चपोरा,
तृतीय स्थान गीता मरकाम-खैरझिटी बेलगहना ने जीता.
कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रतनपुर द्वितीय स्थान चपोरा व तृतीय स्थान पर बालिका कबड्डी टीम सराईपाली रही.
उसी प्रकार बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में 0 से 40 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान नैंसी यादव रतनपुर,
द्वितीय स्थान रितु श्याम-
खेलगाँव 41 से 46 किलोग्राम में प्रथम स्थान लक्ष्मी पाव,
द्वितीय स्थान दीपिका बछालीखुर्द ,
47 से 55 किलोग्राम में प्रथम स्थान पावनी यादव रतनपुर,
द्वितीय स्थान मानसी श्याम खेलगाँव नवागाँव की बालिका कुश्ती खिलाड़ी रही सभी प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली बालिका खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवन मिश्रा अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर, राहुल सैनी जिला संयोजक  नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर और एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल  के हाथों प्रमाण पत्र, नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया  प्रतियोगिता का  संचालक रूप सिंह नेटी ने किया इस प्रतियोगिता के निर्णायक कबड्डी के लिए गुलाब सिंह श्याम, धन सिंह पोर्ते,,आदि खिलाड़ियों व ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button