अन्यछत्तीसगढ़

राज्य लोक सेवा आयोग ने सिविल जज मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी

Advertisement

राज्य लोक सेवा आयोग ने सिविल जज मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी

मनोज शुक्ला,रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया हैअभ्यर्थी अपने नतीजे सीजीपीएससी की वेबसाइट pscपर जाकर चेक कर सकते हैं। आयोग ने मुख्य परीक्षा के परिणाम का लिंक एक्टिव कर दिया है. छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती की मुख्य परीक्षा में कुल 103 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पास हुए हैं।आयोग इंटरव्यू की तिथि अलग से घोषित करेगा. छत्तीसगढ़ सिविल जज भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 10 नवंबर 2020 को आयोजित हुई थी. इसमें कुल 341 अभ्यर्थी पास हुए थे. जबकि मुख्य परीक्षा 22 मार्च 2021 को हुई थी. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल अधिसूचित पदों से तीन गुना अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया जाना था। हालांकि वर्गवार/उपवर्गवार चयनित उम्मीदवारों के समान प्राप्तांकों की पुनरावृति होने के कारण कुल 103 उम्मीदवारों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 32 रिक्त पदों को भरा जाना है।

Related Articles

Back to top button