अन्यछत्तीसगढ़

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू ने लगवाया कोविड-19 का टीका

Advertisement

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू ने लगवाया कोविड-19 का टीकाजगदीश देवांगन,मुंगेली छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने आज शहरी स्वास्थ केंद्र मुंगेली के टीकाकरण केंद्र पहुॅचे और वहां टीकाकरण हेतु पंजीकरण, पहचान-पत्र सहित सभी औपचारिकताएं निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी कर कोविड का प्रथम टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद अध्यक्ष श्री साहू ने आधा घंटे तक निगरानी कक्ष में रहे। निगरानी कक्ष से निकलने के बाद उन्होने कहा कि वैक्सीन के विपरित प्रभाव नगण्य है। टीकाकरण से संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद भी कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। माॅस्क का उपयोग करने तथा समय-समय पर हाथ धोने की प्रक्रिया का पालन करने की समझाईश दी। अतः उन्होने निर्धारित मानक को पूरा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाने की सलाह दी।

Related Articles

Back to top button