अन्यछत्तीसगढ़

राजीव युवा मितान बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित

Advertisement

150 से अधिक राजीव युवा मितान के सदस्य हुए शामिल

कोविड टीकाकरण, वृक्षारोपण एवं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी सुनिश्चित करें -कलेक्टर बीजापुर स्थित बासागार परिसर के बैडमिंटन हाल में जिला स्तरीय राजीव युवा मितान का प्रथम बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिले के 150 से अधिक राजीव युवा मितान के सदस्य, अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष शामिल हुऐ जिन्हे विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई प्रशिक्षण में बताया गया कि कब-कब बैठक आयोजित किया जाना है, कौन-कौन से प्रमुख पंजी का संधारण करना है। पंचायत स्तर पर क्या गतिविधियों की आयोजन करना है। राजीव युवा मितान क्लब को सालाना 1 लाख रूपये शासन की तरफ से दी जाएगी। राशि प्रत्येक तिमाही में 25 प्रतिशत की दर से दी जाएगी।

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने राजीव युवा मितान के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने शासन-प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करने, वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुऐ अपने-अपने पंचायत के लोगों को शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण लगवाने हेतु प्रेरित करने एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सार्थक बनाने एवं पौधों की सुरक्षा की समझाईश दी गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, जिला खेल अधिकारी श्री फागेश सिन्हा, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री गीत कुमार सिन्हा सहित सभी सीईओ जनपद पंचायत एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button