छत्तीसगढ़

राजधानी में  तेज़ हवा के साथ झमाझम बारिश

Advertisement

राजधानी में तेज़ हवा के साथ झमाझम बारिश

राजधानी रायपुर में तेज़ हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है. इससे पहले बढ़ी उमस से फिर राहत मिली। दो दिन तक बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान में फिर से हल्की बढ़ोत्तरी हो गई थी। कहां-कहां हुई बारिश – राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 234.8 मिमी, सूरजपुर में 344.7 मिमी, बलरामपुर में 280.2 मिमी, जशपुर में 343.5 मिमी, कोरिया में 272.1 मिमी, रायपुर में 281.1 मिमी, बलौदाबाजार में 386.5 मिमी, गरियाबंद में 350 मिमी, महासमुंद में 273.1 मिमी, धमतरी में 298.5 मिमी, बिलासपुर में 276.9 मिमी, मुंगेली में 195.6 मिमी, रायगढ़ में 268.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 332.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 321.2 मिमी, दुर्ग में 346 मिमी, कबीरधाम में 248.9 मिमी, राजनांदगांव में 202.2 मिमी, बालोद में 276.7 मिमी, बेमेतरा में 359.6 मिमी, बस्तर 197.7 मिमी, कोण्डागांव में 283.3 मिमी, कांकेर में 254.1 मिमी, नारायणपुर में 284.4 मिमी, सुकमा में 436.1 मिमी और बीजापुर में 318.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Related Articles

Back to top button