छत्तीसगढ़

रतनपुर में चोरों का आतंक ,एक रात में टूटे कई दुकानों के ताले

Advertisement
रतनपुर /बिलासपुर रतनपुर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर पान ठेला से नगदी रकम के साथ हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया । बता दें कि रात में साहू किराना स्टोर के मालिक अपनी मोटरसाइकिल दुकान परिसर में खड़ा कर सो गए थे । जिसके बाद अज्ञात चोरों ने सुने पन का फायदा उठा कर मोटरसाइकिल से तेल निकाल लिया ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है । वही मंडी के पास स्थित श्रीराम किराना दुकान में शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दिया है । पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर आखिर कौन है । नगर में अज्ञात चोरों ने मंडी के पास स्थित श्री राम किराना दुकान में फिर से एक बार चोरी का प्रयास किया है दुकान संचालक मदन कहरा के द्वारा बताया जा रहा है कि उसके पुत्र रामचंद्र कहरा और भतीजा शुभम कहरा रात में दुकान में सोए हुए थे इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रात 1:30 बजे करीब उनके दुकान का शटर राड से तोड़ दिया । इसी दौरान उनके पुत्र और भतीजे की नींद खुल गई । जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना अपने पिता को दिया । जिसके पश्चात परिजन घर से दुकान की ओर जाने के लिए निकले मोबाइल पर बातचीत की आवाज सुनकर छत के ऊपर लाइन काटने चढ़े चोर और शटर तोड़ रहे चोर भाग खड़े हुए परिजन जब दुकान पहुंचे तो पुत्र भतीजे के साथ मिलकर आसपास काफी खोजबीन किया लेकिन अज्ञात चोर नहीं मिले उनके द्वारा बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन से चार चोर शामिल रहे होंगे । इसके पूर्व भी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को इसी किराना दुकान में अंजाम दिया था । इसी तरह से नगर के पुराना बस स्टैंड में स्थित पान ठेले का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सिगरेट, फाग सेंट, कियो कार्पिन तेल बीड़ी के साथ गले में रखें नगदी रकम 4 हजार रुपए पार कर दिया । नगदी रकम सहित सामानों की चोरी 15 हजार रुपये करीब आसपास का बताया जा रहा है । बताया यह भी जाता है कि इसी तरह से रात 2 बजे करीब अज्ञात चोरों ने साहू किराना दुकान संचालक के मोटरसाइकिल से तेल चोरी कर लिया इस दौरान वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए एक ही रात में दो जगह चोरी और एक जगह चोरी की प्रयास ने रतनपुर पुलिस की नींद उड़ा दी है घटनास्थल पर पहुंचकर फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है वही अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है । वही यह भी पता कर रही है कि सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर आखिर कौन है । फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी ने भी रतनपुर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया है जिससे यह पता नहीं चल पा रहा है कि कितने की चोरी हुआ है ।

Related Articles

Back to top button