अन्यबिलासपुर

रतनपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजू मानिकपुरी कोविड-19 से बचाव के लिए जनता से की अपील

Advertisement

रतनपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजू मानिकपुरी कोविड-19 से बचाव के लिए जनता से की अपील

कोटा/रतनपुर, हरीश माड़वा
रतनपुर,भाजयुमो उपाध्यक्ष राजू मानिकपुरी ने कोविड मरीजों की संख्‍या में बढ़ोतरी को देखते हुए जनता से अपील की है कि कोई भी कोताही न बरतें। सुरक्षा के सभी उपायों का पालन करें और 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग नि:संकोच टीका लगवाएं। सुरक्षित रहें और तीन आसान उपायों का पालन करें।· मास्‍क पहनें· दो गज दूरी, है जरूरी· सुरक्षित दूरी बनाये रखें· हाथ और मुंह को साबुन व पानी से अच्छी तरह धोते रहें देश में पहली मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोविड टीके लगाए जाएंगे। केन्‍द्र सरकार ने कोविड टीकाकरण की नीति को अधिक उदार बनाने और तीसरे चरण की घोषणा की है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में बैठक के दौरान यह फैसला किया गया। इस चरण में पहले की तरह सरकारी टीकाकरण केंद्रों में स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण जारी रहेगा.तीसरे चरण में वैक्‍सीन निर्माता प्रत्‍येक माह पचास प्रतिशत टीकों की आपूर्ति केन्‍द सरकार को करेंगे और बाकी पचास प्रतिशत राज्‍यों के साथ-साथ खुले बाजार में आपूर्ति के लिए स्‍वतंत्र होंगे.

Related Articles

Back to top button