अन्यराष्ट्रीय

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए जारी किया चेतावनी,छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्य में होगी जोरदार बारिश

Advertisement

मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए जारी किया चेतावनी,छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्य में होगी जोरदार बारिश

मनोज शुक्ला,रायपुर प्रदेश में 13 जून से मानसून ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहे है। कहीं कहीं पर तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश भी होनी शुरू हो गयी है। साथ ही आने वाले दो दिनों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश (यूपी), पंजाब, हरियाणा और केरल सहित देश के अन्य हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। फिलहाल मॉनसून के मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की उम्मीद है। इससे पहले आईएमडी ने बताया था कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दो दिन की देरी के बाद केरल में 3 जून को दस्तक दी। इस साल मॉनसून भारत के दक्षिणी क्षेत्रों में देरी से आया है।आईएमडी ने बारिश को लेकर यूपी में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य में आने वाले एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में समय से पहले ही मॉनसून ने दस्तक दे दी है। शुरुआती दो दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम में बदलाव होने के साथ ही बारिश भी तेज होगी। बता दें बीते सोमवार (14 जून) को पूर्वांचल के हिस्सों के अलावा लखनऊ और कानपुर के आसपास के इलाकों में भी काफी देर तक बारिश होती रही।

Related Articles

Back to top button