अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

मोटर सायकल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे!

Advertisement

चोर के कब्जे से चोरी की 5 बाईक बरामद!

02-नवम्बर, 2020

बिलासपुर-(सवितर्क न्यूज़) थाना सिरगटटी क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते एवं गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशात अग्रवाल द्वारा चोरी करने वाले आरोपीयों को तत्काल पकडकर कार्यवाही करने आदेश प्राप्त हुआ, आदेश के परिपालन में तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के निर्देशन में सीएसपी सिटी कोतवाली निमेश बरैया के साथ थाना प्रभारी शांत कुमार साहू के द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वाले चोरों का गहनता से पतासाजी शुरू की गई। इस दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि विकास उर्फ बडे दास निवासी तिफरा के द्वारा अपने पास चोरी के मोटर सायकल रखा है, कि सूचना पर विकास उर्फ बडे दास के घर जाकर पुछताछ करने पर 05 नग मोटर सायकल होना बताया जिससे उक्त वाहनों के कागजात के संबंध में पुछताछ करने पर अपने पास किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही होना बताया सभी 05 वाहनों को चोरी के मोटर सायकल होने के संदेह पर आरोपी विकास उर्फ बडे मानिकपुरी पिता राजिस दास मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष निवासी यादव नगर तिफरा बिलासपुर को हिरासत में लेकर गंभीरता से पुछताछ किया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि सभी मोटर सायकलों को चोरी कर बेचने के फिराक में ग्राहक तलास कर रहा है ग्राहक नही मिलने के कारण उक्त पाचों मोटर सायकल को अपने तिफरा के मकान में छुपाकर रखा था है। आरोपी के द्वारा उक्त मोटर सायकलों को थाना सिरगिटटी क्षेत्र से ही चोरी करना बताया प्रकरण में उक्त 05 वाहनों के स्वामी के सबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही होने से थाना सिरगिटटी में इस्तागासा कमांक 07/2020 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी विकास उर्फ बडे मानिकपुरी पिता राजिस दास मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष निवासी यादव नगर तिफरा बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
जप्त किये गये वाहनों के प्रकार एवं वाहन क्रमांक इस प्रकार हैं – 01. हिरो होण्डा स्पलेन्डर – CG 10 5852 02. हिरो एच एफ डिलक्स – CG 04 ZN 6788 03. हिरो होण्डा सीडी डिलक्स – CG 10 EM 0934 04. होण्डा ड्रीम योगा – CG 10 S 3390 05. हिरो होण्डा स्पेलेण्डर – बिना नम्बर का।

Related Articles

Back to top button