अपराधबिलासपुर

मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा
सरकण्डा पुलिस के हत्थे।आरोपी के कब्जे से 5 नग मोटर सायकल किमती 2 लाख रू. किया गया जप्त…!

Advertisement

मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर चढ़ा
सरकण्डा पुलिस के हत्थे।आरोपी के कब्जे से 5 नग मोटर सायकल किमती 2 लाख रू. किया गया जप्त…!

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही लगातार मोटर सायकल चोरियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकडा) श्रीमति पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना सरकण्डा तथा ए.सी.सी.यू के साथ संयुक्त टीम तैयार कर पतासाजी किया जा रहा था मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल के कबाड़ को बेचने के फिराक में घूम रहा है, उक्त सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा तत्काल तस्दीक करते हुये संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम छोटू उर्फ राजराव इंगोले निवासी फजलबाड़ा सिटी कोतवाली का रहने वाला बताया, जिससे पूछताछ करने पर चांटीडीह सोनी धर्मशाला गली से एक स्प्लेण्डर प्रो मोटर सायकल चोरी करना एवं उसके चेचिस एवं पार्ट्स को अलग-अलग कर कबाड़ में बेचने हेतु रखना तथा जिले के अलग-अलग स्थानों से 4 अन्य मोटर सायकल चोरी करना बताया, जो कबाड़ किये गये मोटर सायकल थाना सरकण्डा के अप. क. 144/2024 धारा 379 भादवि का मशरूका होना पाया गया, जिससे आरोपी के निशानदेही पर उक्त प्रकरण के मोटर सायकल सहित 05 नग मोटर सायकल जुमला किमती 2 लाख रूपये को बरामद किया गया एवं आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button