अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर

मोटरसायकिल एवं वीवो मोबाईल लूट के दो आरोपी को कोटा पुलिस ने ग्राम बेलटुकरी भाटापारा तालाब के पास से किया गिरफ्तार

Advertisement

थाना कोटा जिला बिलासपुर

लूट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार

01 प्रकरण में 2 आरोपीयों से लूट का मोटरसाइकिल व मोबाइल जप्त

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

बिलासपुर पुलिस लगातार लुट/चोरी/नकबजनी करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार लुट/चोरी/नकबजनी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 21.03.2024 को थाना प्रभारी कोटा श्री रजनीश सिंह को सूचना मिला की ग्राम गनियारी बेलटुकरी के पास दिनांक 06.03.2024 को प्रार्थी नंद कुमार ध्रुव पिता रामलाल ध्रुव साकिन खरगहना से मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने वाले संदेही ग्राम गनियारी बेलटुकरी में भाठापारा तालाब के पास बैठे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेज कर घेराबंदी कर संदेही शमी उर्फ दादू तथा भूपेंद्र सूर्यवंशी से पूछताछ किया गया। जिन्होंने राह चलते मोटरसाइकिल वाले से लुट करना स्वीकार करने पर लूट का मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एएस 2029 तथा एक वीवो कंपनी का मोबाइल जुमला कीमती ₹35000 पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण 01. शम्मी उर्फ दादू वर्मा पिता गिरवर वर्मा उम्र 22 साल साकिन बेलटुकरी भाठापारा थाना कोटा जिला बिलासपुर 02. भूपेंद्र सूर्यवंशी पिता उत्तम सूर्यवंशी उम्र 20 साल साकिन बेलटुकरी भाठापारा थाना कोटा जिला बिलासपुर को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है ।

लुट/नकबजनी/चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा लुट/नकबजनी/चोरी करने पर रोक लगाना है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे,आरक्षक भोप साहू और चंदन मानिकपुरी एवं एसीसीयु बिलासपुर का सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Back to top button