अन्यछत्तीसगढ़

मुहिम:नक्सल प्रभावित कुंएमारी में खुला सीएएफ का कैंप

Advertisement

ग्राम कुंएमारी में सीएफ कैंप के लिए किया गया भूमिपूजन

जिला पुलिस प्रशासन द्वरा लगातार नक्सल विरोधी अभियान सहित दुरस्थ अंचल के ग्रामीणों से जुड़ाव के लिए मुहिम चलाया जा रहा है। इसी के तहत केशकाल ब्लाक के धनोरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुंएमारी में ग्रामीणों की मांग पर छत्तीसगढ़ पुलिस फोर्स का कैंम्प खोला जा रहा है। ग्राम के समीप ही कैंप का भूमिपूजन एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी नक्सल सेल शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी भूपत सिंग धनेश्री की उपस्तिथि में सम्प्पन हुआ।

ज्ञात हो कि ग्राम कुंएमारी क्षेत्र में 1 वर्ष पूर्व नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 17 वाहनों को आग लगा दी थी। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन चुका था। घटना के बाद से जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा लगातार कैंप खोलने की मांग की जा रही थी जिसे गम्भीरता से लेते हुए कैंप खोला जा रहा है और जल्द से जल्द कैंप बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button