छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रध्वज फहराएंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जांजगीर-चांपा में राष्ट्रध्वज फहरा कर परेड की सलामी लेगें।

Advertisement

छत्तीसगढ़ में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रध्वज फहराएंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जांजगीर-चांपा में राष्ट्रध्वज फहरा कर परेड की सलामी लेगें।

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालय में राष्ट्रध्वज फहराने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी

गई है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार मंत्रीगणों के साथ-साथ संसदीय सचिवों को मुख्य अतिथि बनाया गया है।

गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद में, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव बलौदाबाजार-भाटापारा में, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे दुर्ग में, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा में, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर राजनांदगांव में, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा कांकेर में, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सरगुजा में, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया रायगढ़ में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार नारायणपुर में, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल बिलासपुर में और खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत बालोद में राष्ट्रध्वज फहरा कर परेड की सलामी लेगें।

संसदीय सचिव श्री यू. डी. मिंज बलरामपुर में

श्री विकास उपाध्याय बेमेतरा में, श्री रेखचंद जैन बीजापुर में, श्री इंद्र शाह मंडावी दंतेवाड़ा में, श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय धमतरी में, श्री विनोद सेवन लाल चन्द्राकर गरियाबंद में, श्री चिंतामणि महाराज जशपुर में, श्री द्वारिकाधीश यादव कबीरधाम में, श्री कुंवर सिंह निषाद कोण्डागांव में, श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे कोरिया में, सुश्री शकुंतला साहू मुंगेली में, श्री शिशुपाल सोरी सुकमा में और डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह सूरजपुर जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में राष्ट्रध्वज फहरा कर परेड की सलामी लेंगे।

Related Articles

Back to top button