छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिमगा के सतनामी समाज के जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिमगा पहुंचे व साथ में कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी एवं शिव कुमार डहरिया जी मंच को संबोधित करते हुए

Advertisement

सवितर्क न्यूज, संवाददाता अजय देवगन

सिमगा सतनामी समाज जयंती एवं सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिमगा के सतनामी समाज के जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिमगा पहुंचे व साथ में कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी एवं शिव कुमार डहरिया जी मंच को

संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कहा की गुरु घासीदास बाबा के बताए हुए मार्ग पर सभी को चलना चाहिए यही बाबा जी की सच्ची श्रद्धा होगी आगे कहा मनखे मनखे एक समान का भी नारा दिया भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमने किसानों का कर्जा माफ किया है गोधन न्याय योजना से ₹2 किलो में गोबर खरीद रहे हैं यह हमारे कृषक व गोपालक भाइयों को सौगात दीया आगे संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर में गुरु घासीदास के नाम से संग्रहालय एवं प्रशिक्षण 200 सीटर छात्रावास अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए खोला जाएगा आगे कहा मुख्यमंत्री कुपोषण योजना निकाले हैं बच्चे ठीक रहेंगे तभी तो छत्तीसगढ़ मजबूत होगा जितना भी प्लांट और उद्योग खुलेगा उसमें छत्तीसगढ़ के युवाओं को मौका मिलेगा ई पंजीयन कराया जाएगा जिससे ब्लॉक स्तर के युवाओं को मौका मिलेगा करुणा माताजी के नाम से सिमगा बस स्टैंड को करने की घोषणा की मंच को संबोधित करते हुए नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि कांग्रेस के सरकार ने 400 यूनिट बिजली बिल माफ किया है जिससे सभी लोग खुश हैं 2500 रुपय समर्थन मूल्य पर धान खरीदने वाली पूरे भारत में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार है गरीब मजदूर युवा महिला सभी वर्ग के कार्य को करने वाली भूपेश सरकार है गुरु रूद्र कुमार कैबिनेट मंत्री ने उद्बोधन में कहां सभी सतनामी भाइयों एवं बहनों को बाबा गुरु घासीदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलना है यह मेरा संदेश है भूपेश बघेल सतनामी समाज के साथ-साथ सभी वर्ग के समाज को मानने वाला है छत्तीसगढ़ के हर घर में 2023 तक स्वच्छ जल मिलेगा इसका मैं वादा करता हूं इस अवसर पर सतनामी समाज के संरक्षक सिमगा परिक्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य व जिला योजना के सदस्य रमेश घृतलहरे के स्वागत उद्बोधन कि जिसकी स्वयं माननीय दाऊ भुपेश बघेल जी बधाई देकर तारीफ कीया ।
इस समय माननीय गिरीश देवांगन जी रहे हैं सुरेंद्र शर्मा संसदीय सचिव व विधायक शकुंतला साहू माननीय जनक राम वर्मा व जिला अध्यक्ष हितेन ठाकुर सतीश अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर के के नायक प्रदेश अध्यक्ष सेवादल अरुण ताम्रकार समाज के प्रतिष्ठित दाऊ सतनारायण सोनवानी सतनामी समाज सिमगा परिक्षेत्र अध्यक्ष जगमोहन मारकंडे संरक्षक धर्म प्रकाश गेंडरे संरक्षक माननीय बसंत अडील सरिता ठाकुर मनोज टोंडे संजय कोसले हिरेन्द्र कोसले जितेन बंजारे सत्तू ठाकुर नंद कुमार चेलक रोहित मेरी चंद्र कुमार साहू आदि समाज के दसों हजार की संख्या में सतनामी भाई व क्षेत्र के भारी संख्या में सर्व समाज उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button