Uncategorizedछत्तीसगढ़

मुंगेली देवांगन समाज के बच्चों द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम किया गया

Advertisement

मुंगेली देवांगन समाज के बच्चों द्वारा शानदार रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम किया गया

माता रानी की जागराता आज 08 जनवरी को

09 जनवरी की रात भव्य माता परमेश्वरी की महाआरती शाम 07 बजे

मुंगेली 08 जनवरी 2021 // देवांगन समाज द्वारा पांच दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमे माता परमेश्वरी महोत्सव के द्वितीय दिन 07 जनवरी को माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने बताया कि 8 जनवरी को प्रवचनकर्ता श्री किशन राव द्वारा सुबह माता पूजा अर्चना कर कथावचन गोत्र उत्पत्ति कथा, महिषासुर जन्म-वध कथा, गर्भ चरित्र कथा किया गया। तत्पश्चात् रात्रि 09 बजे माता का जागराता कार्यक्रम रखा गया है। अध्यक्ष श्री आनंद देवांगन ने बताया कि 09 जनवरी को बड़की, मंझली, छोटकी माता जन्म कथा, सुबह अतिथि का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण, महाआरती एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में बिलासपुर क्षेत्र के सांसद श्री अरुण साव, मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू,

मुंगेली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री संतु लाल सोनकर, छाया विधायक श्री राकेश पात्रे सहित सभी वार्ड के पार्षद एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के जनप्रतिनिधिगण माता रानी के महाआरती में शामिल होंगे।
देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने कहा कि महोत्सव में दूर-दूर से श्रद्धालुजन आते है और मेल मुलाकात होता है। जिसके फलस्वरूप भाईचारा और एकता की भावना और अधिक मजबूत होती है। युवा देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री दुर्गेश देवांगन ने कहा कि माता परमेश्वरी महोत्सव में आने- जाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

जो माता परमेश्वरी की प्रति गहरी आस्था का प्रतीक है। माता परमेश्वरी समिति के अध्यक्ष श्री पवन देवांगन ने कहा कि माता परमेश्वरी महोत्सव में आने वाले लोगों को शांति मिलती हैं और आगे बढने का अवसर प्रदान करती है।

इस अवसर पर विनोद देवांगन, विष्णु देवांगन, अमरनाथ, बँटी, नानू, भोलू, गोलु, देवेन्द्र, पल्ला, वीरू, दुर्गेश, बलराम, निकेश, गोविंद, जगदीश, अनिल,दादूवा, गज्जू, सुदामा, भावेश, अमन, कोमल देवांगन यूट्यूबर एवं महिला टीम से सुनीता देवांगन , गायत्री देवांगन, चंद्रिका, लक्षमीन मनीष , खुशी , अंजलि, मेघा, रिया, पायल , नीलम, सोनम , माते, माही, रागनी, कामनी, प्रीति, माला सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

One Comment

Back to top button