Uncategorizedछत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

मुंगेली छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत किया गया

Advertisement

छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ के अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ एवं सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष माननीय रमेश यदु जी का मुंगेली आगमन होने पर जगह-जगह भव्य एवं आतिशी स्वागत किया गया। पड़ाव चौक में युवा पार्षद

राज शेखर यादव के नेतृत्व में उनकी युवा टीम द्वारा तथा श्री रामकुमार यादव प्रदेश संगठन मंत्री धनीराम यादव देवी शंकर यादव नरेश राम यादव परसादी यादव शैलेंद्र यादव हरिश्चंद्र यादव वीरेंद्र यादव ओमकार यादव भरत यादव शिव यादव अनुज यादव एवं अन्य समाज के लोगों द्वारा गाजे बाजे के साथ आतिशी स्वागत किया गया इसी प्रकार दाऊपारा चौक में दिलीप यादव राजकुमार यादव मकराल यादव शोभा यादव मनहरण यादव घनश्याम यादव कृष्णा यादव एवं अन्य समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया विश्राम गृह में सर्व समाज महासंघ के सदस्यों द्वारा रमेश यादव जी का स्वागत किया गया आज की बैठक में छत्तीसगढ़िया सर्व समाज जिला मुंगेली के गठन के लिए एक संयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें भागी राम निर्मलकर को संयोजक एवं रामकुमार सारथी को सह संयोजक तथा जगदीश गंधर्व रामचंद्र साहू दिलीप बंजारा सोनू चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जलेश यादव मकराल यादव हरीश मंडावी मोहम्मद कलीम एवं सीताराम यादव को सदस्य चुना गया यह लोग विभिन्न समाज के प्रमुखों से चर्चा करके सर्व छत्तीसगढ़िया समाज को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे और जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे आज की बैठक में विभिन्न वर्गों से केशव प्रसाद अनंत दिनेश निर्मलकर लखनलाल भद्रे जी होरीलाल गंधर्व अविनाश सारथी विनय यादव विपिन यादव रमेश यादव सहित अन्य समाज उपस्थित रहे ।आज के कार्यक्रम का संचालन देवी शंकर यादव शिक्षक ने तथा आभार प्रदर्शन धनीराम यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button