अपराधछत्तीसगढ़

मिली सफलता: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,,,पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए हत्या के आरोपी

Advertisement

मिली सफलता: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,,,पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए हत्या के आरोपी

मिली सफलता: घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,,,पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए हत्या के आरोपी

(संवाददाता संतोष मरकाम)

कोंडागांव जिले में एक ही युवक से दो युवतियों का प्रेम प्रसंग होने से एक युवती को पसंद नहीं आया और अपने भाई व जीजा संग मिल कर दूसरी प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। 8 जुलाई को पुलिस को सुचना मिली कि एक अज्ञात नरकंकाल जली हुई हालत में माकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पखनाबेड़ा के जंगल में देखा गया है। प्राप्त सूचना पर फरसगांव थाना व माकड़ी थाना की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सूचना के आधार पर जली हुई हालत में नरकंकाल बरामद होने पर विधिवत थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।ज्ञात हो कि 11 जून को ग्राम नौकाबेड़ा की 24 वर्षीय युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना फरसगांव में परिजनों के द्वारा दर्ज करवाई गई थी। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मौके से चूड़ी बरामद हुई थी जिसके आधार पर बरामद अज्ञात नर कंकाल की शिनाख्त थाना फरसगांव में दर्ज गुम इंसान प्रमिला नेताम निवासी ग्राम नौकाबेड़ा के रूप में गुमशुदा के परिजनों के द्वारा किया गया। मामला प्रथमदृष्टया हत्या का होना पाये जाने से थाना माकड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना गंभीर होने से माकड़ी व फरसगांव पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। युवती से पूछताछ से खुलासा संदेह के आधार पर ग्राम उमरगांव के जंगल में स्थित पहाड़ी गांव पहाड़ीबेड़ा की जमुना यादव से पूछताछ की गई जो टीम को गुमराह करने का प्रयास करती रही। परंतु पुलिस ने लगातार संदेही से पूछताछ जारी रखी जिससे अंततः जमुना यादव ने अपने भाई सतु एवं जीजा सोमारू यादव के साथ मिलकर प्रमिला नेताम निवासी नौकाबेड़ा की 9 जून की रात जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या करना व शव को जला देना बताया। मामले में संलिप्त सभी आरोपियों विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button