छत्तीसगढ़राष्ट्रीयस्वास्थ्य

माध्यमिक शाला नगोई में पानी टंकी फूटा हुआ होने से खराब पानी पीने मजबूर विद्यार्थी

Advertisement

पाली,शशि मोहन कोशला-माध्यमिक शाला नगोई में पानी टंकी फूटा हुआ होने से खराब पानी पीने मजबूर विद्यार्थी कोरबा पाली - पाली ब्लाक के अंतर्गत नगोई में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में स्थित संचालित पानी टंकी पूर्व में कई महीनो से टूटा हुआ है और जिससे टंकी भरने पर हमेशा पानी गिरते रहता है।जिससे कीचड़ भी हो रही है व स्कूली बच्चों को साफ पानी पीने योग्य नहीं मिल पा रही है । पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री जीआर ध्रुव द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा जिसकी जानकारी विभाग को महीने भर पहले दे दिया गया है वहां से किसी भी प्रकार का जानकारी नहीं मिल पाया है।

यह आपको बताना आवश्यक है कि जो पानी टंकी कई महीनों से साफ सफाई भी नहीं हुआ है अब फिर से स्कूल भी खुल गया है और बच्चों का आना प्रारंभ हो चुका है स्कूली बच्चे और स्टाफ को फिर से खराब गन्दा पानी टंकी का पीना पड़ेगा जो कई महीनों से साफ भी नहीं हुआ है स्कूल में सफाई कर्मी है वह भी कुछ महीनों से नहीं आ रहा है बच्चों और स्टाफ को उसी टंकी के पानी को पीना मजबूरी है । दूषित एवं गन्दा पानी पीने से स्कूल के बच्चे व स्टाफ की स्वास्थ्य खराब ना हो जाए इसकी परवाह शिक्षा विभाग को नहीं है

Related Articles

Back to top button