Uncategorizedछत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

माता परमेश्वरी महोत्सव में शामिल हुए मुंगेली देवांगन समाज के अध्यक्ष सहित युवाओं के टीम

Advertisement

माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर समाज की सुख, शांति और खुशहाली की कामना

मुंगेली 02 दिसम्बर 2021// देवांगन समाज तखतपुर द्वारा 28 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक 07 दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुंगेली देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन सहित युवाओं के टीम 01 दिसम्बर को तखतपुर पहुँची और माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर समाज की सुख, शांति , समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुंगेली देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने माता परमेश्वरी महोत्सव कार्य की सराहना करते हुए समाज के बुजुर्ग, वरिष्ठ, युवाओं, बच्चों, महिलाओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए 04 दिसम्बर को होने वाली भव्य रैली आयोजन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माता परमेश्वरी महोत्सव आयोजन से समाज मे भाई चारा और एकता बढ़ता है। इस दौरान तखतपुर देवांगन समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया ।

इसके पूर्व कथावाचक किशन राव चांपा वाले को श्री फल भेंट कर मुंगेली में 05 दिवसीय आयोजन 05 जनवरी से 09 जनवरी तक होने वाले भव्य माता परमेश्वरी महोत्सव हेतु कथावाचक को आमंत्रित किया।

इस अवसर पर युवा टीम के सदस्य सुदामा देवांगन, कोमल देवांगन यूटूबर , बलराम देवांगन, नानू देवांगन, देवेश देवांगन, राजा देवांगन, नरेश देवांगन, गोलू देवांगन, ओमकार देवांगन, तीरथ देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए। महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

Related Articles

Back to top button