अन्यछत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुरमुख पृष्ठराष्ट्रीयस्वास्थ्य

महिला सम्मेलन में बच्चों द्वारा पारंपरिक वेश-भूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

Advertisement


महिला सम्मेलन में बच्चों द्वारा पारंपरिक वेश-भूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

पाली, कोरबा /महिलाओं के अधिकार के प्रति महिलाओं को जागृत करने एक दिवसीय महिला सम्मेलन का आयोजन जन विकास परिषद एवं अनुसंधान संस्थान बिलासपुर द्वारा बीहड जंगल और दुर्गम इलाकों में रहने वाले युवा महिलाओं द्वारा एक दिवसीय महिला सम्मेलन का आयोजन 28.11.2022 को चपोरा जलाशय के निकट किया गया
इस अवसर पर संस्थान द्वारा संचालित कम्युनिटी लर्निंग सेंटर के बच्चों द्वारा मनमोहक पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य कर लोगों को मन मोह लिया था।


सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्थान कि अध्यक्षा संगीता किंडो द्वारा ग्रामीण महिला लीडरों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम पढ़ेंगे और लिखेंगे नहीं अपने अधिकारों को नहीं समझ सकते जंगल में रहने वाले सभी समुदाय जो साधन संपन्न नहीं है शिक्षा ही एकमात्र सहारा है।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता ममता यादव ने नारी शक्ति के महत्व को समझाया l सामाजिक कार्यकर्ता ममता यादव की नारों की आवाज से पूरा जंगल गूंज उठा था
श्रीमती लता महंत ने बहुत ही सुंदर कविता पाठ कर सभा को संबोधित की
महिला सम्मेलन को कुमारी प्रीति और कुमारी द्रोपति ने बहुत ही अच्छे ढंग से मंच का संचालन किया
महिला सम्मेलन में महिला लीडरों और बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए जिनमें संस्था सचिव मनोज जांगड़े सहित सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानचंद इंदुआ, रामलाल राज ,एम एल कोसले आर .माथुर युवा सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मरावी, राजेश कुमार मनु ,विनय कश्यप ,नूतन यादव , संतोषी श्याम ,करुणा जांगड़े, देवी अर्चना सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित हुए .

Related Articles

Back to top button