अन्यछत्तीसगढ़

महिला देवांगन समाज के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय महोत्सव तीजमिलन महोत्सव कार्यक्रम संपन्न

Advertisement

महिला देवांगन समाज के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय महोत्सव तीजमिलन महोत्सव कार्यक्रम संपन्न
प्रदेश महिला देवांगन कल्याण समाज एवं रायपुर जिला महिला देवांगन समाज के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय तिजमिलन महोत्सव का आयोजन रखा गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के अंतर्गत सभी जिला सभी राज, सभी ब्लॉक, सभी मंडल,एवं सभी ग्राम के देवांगन महिलाए आमन्त्रित थे कार्यक्रम इस प्रकार सम्पन्न हुआ सर्व प्रथम सुबह 11बजे माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना कार्यक्रम 11.30 से 12 बजे तक व्यंजन प्रतियोगिता 12 बजे से 12.30 तक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 12.30 से 1 बजे तक महिला जिला अध्यक्ष जी ने अपने 35 सदस्यीय कार्यकारिणी का नियुक्ति कर घोषणा किया साथ मे रंगारंग कार्यक्रम बीच-बीच मे अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया

2.30 से 3.30 तक भोजन अवकाश 3.30 से 4.30 तक पुरस्कार वितरण तथा उद्बोधन
और शाम 6 बजे कार्यक्रम का शामापन किया गया दिनाँक-: 16-09 21, दिन-:गुरुवार, समय-: सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक
स्थान-: रायपुर जिला देवांगन समाज माँ परमेश्वरी देवांगन भवन, सत्यम विहार कालोनी रायपुर रायपुर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के अतिथिगणमूख्य अतिथि-: श्रीमती कीर्ति गिरीश देवांगन जी खरोरा जिला रायपुर*
अध्यक्षता-: श्रीमती किरण देवांगन जी अध्यक्ष प्रदेश महिला देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ विशेष अतिथि श्रीमती उपासना विजय देवांगन जी धमतरी छत्तीसगढ़ अतिथि श्रीमती कामिनी पुरषोत्तम देवांगन जी पार्षद गुढ़ियारी श्रीमती कविता अभय देवांगन जी बूढ़ापारा रायपुर श्रीमती शकुंतला तरार जी
गुढ़ियारी रायपुर श्रीमती भारती देवांगन जी अध्यक्ष आरंग नगर कांग्रेस कमेटी
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में
प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप देवांगन जी
प्रदेश सचिव श्री परस देवांगन जी
जिला अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल देवांगन जी
जिला सचिव मनोहर देवांगन जी
कोषध्यक्ष शारद देवांगन जी
सह सचिव रवि देवांगन जी
संरक्षक चन्द्रभान व बुधराम देवांगन जी
उपाध्यक्ष चम्पालाल देवांगन जी
इत्यादि अतिथिगण शामिल हुए थे कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष रेणु देवांगन और जिला सचिव अनिता देवांगन जी ने की इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से लगभग 250 देवांगन महिलाए उपस्थित हुई थी आयोजक प्रदेश महिला देवांगन कल्याण समाज एवं जिला महिला देवांगन समाज रायपुर छत्तीस

Related Articles

Back to top button