अन्यबिलासपुर

मस्तूरी ब्लॉक के अधिकारियों का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला देखने को मिल रहा है

Advertisement

मस्तूरी ब्लाक का दूसरा मामला है एक मामला अभी सुलझा भी नहीं है दूसरा मामला सामने आ गया है

रूपचन्द्र राय,बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद क्षेत्र में दूसरा बार कार्य में भ्रष्टाचार एवं घोटाले बाजी का मामला सामने आया है मस्तूरी जनपद क्षेत्र के पहले घोटाले का कार्य चल रहा था ग्राम पंचायत गोडाडीह में अब दूसरा बार मस्तूरी जनपद क्षेत्र में देखने को मिला कि मनरेगा के तहत महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के तहत कार्य किया जा रहा था छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ग्राम पंचायत ओखर में 140000 लाखो रुपए का सुकृति हुआ था जिसमें रोजगार सहायक एवं रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष राजेश साहू पिता गंगा राम साहू के द्वारा फर्जीवाड़ा कर मास्टर रोल तैयार किया गया था जिसमें समतलीकरण बिना जानकारी के राशि गमन किया गया अपने जिसका शिकायत पूर्व में किया गया था दिनांक 9 -12 -2015 में मनरेगा कार्य में मंत्रालय तक का शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया था फिर भी कोई कार्यवाही नही हुआ । कोई कार्यवाही नहीं होने के पश्चात पुनः उसी प्रार्थियो के द्वारा 21 -11- 2020 फिर से शिकायत किया और जॉब कार्ड सत्यापित किए हुए को संलग्न पर लगा कर जनपद पी ओ के पास छोड़ा गया था। लेकिन इंजीनियर पहले राहुल सोनी था वर्तमान में इंजीनियर राकेश गुप्ता है अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई भी निरीक्षण नहीं किया गया। जिस हितग्राही का अभी तक से समतलीकरण का कार्य नहीं हुआ और फर्जी तरीके से रोजगार सहायक द्वारा राशि को गमन किया गया और ग्रामीणों ने बताया की हमारे ग्राम पंचायत ओखर में जिन व्यक्तियों का नाम चढ़ा कर मास्टर रोल द्वारा राशि का गमन किया गया है जो व्यक्ति के नाम से राशि निकाला गया है वह व्यक्ति इस गांव में रहता ही नहीं है और एक ही व्यक्ति के नाम से डबल जॉब कार्ड अलग-अलग नंबर का बनाया गया है आज यह खुलासा हुआ है कि रोजगार सहायक राजेश साहू का पिता गंगा राम साहू का नाम भरा गया और उसके बड़ा भाई दुर्गेश साहू पिता गंगाराम साहू यह एक बैंक कर्मचारी है इसके नाम पर भी मास्टर रोल बनाकर राशि निकाला गया। वहीं पर जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 के दुर्गेश्वरी पोलेश्वर का दादा है उसका भी नाम पर मास्टर रोल चढ़ाकर राशि गमन किया गया । जिसमें और बहुत सारे हितग्राही हैं, जिसके-जिसके फर्जी तरीके से नाम भरकर रुपए का गमन किया गया जो कि लोग कभी भी अपने गांव में नहीं रहते पलायन करते रहते हैं। रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष अपने आपको बताने वाले राजेश साहू बिना जानकारी किए अधिकारियों ने सस्पेंड ना करके दूसरे ग्राम पंचायत का भार सौंप दिया गया है ग्राम पंचायत मचहा में अपने जीजा नकुल साहू दीदी नंदिनी साहू हर हमेशा पलायन में रहते हैं किसी वर्ष गांव में नहीं रहते जिसका नकुल का मां है डबल जॉब कार्ड बना हुआ है वह व्यापार विहार बिलासपुर में रहते हैं दीपक साहू पिता कनीराम साहू दुर्गाबाई रहते हैं ,ग्राम पंचायत ओखर में जिन- जिन व्यक्तियों का नाम है गंगा राम साहू पिता सुखराम, राजकुमार यादव पिता स्वर्गीय भूखउ यादव, छेदी केवट पिता चुरामन केवट, कलीराम पिता रोशन साहू, लतेल पटेल पिता पुजारी पटेल, रोहन साहू पिता विश्राम साहू सुदर्शन साहू पिता जुगत साहू इन व्यक्तियों का नाम है जिसका अभी तक से ना तो समतलीकरण का कार्य हुआ नही । मनरेगा कार्य भी नहीं हुआ हैं। जो आदमी नहीं है उसके नाम को मास्टर रोल में भरकर 1400000 लाख रुपए का रोजगार सहायक एवं अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार कर गमन किया गया है
इसलिए ग्रामीण चाहते हैं की अधिकारियों से निवेदन किया फिर से पुनः निरीक्षण करवाए जाने कि अपील भी कि गई। आगे देखते हैं ग्राम पंचायत ओखर में अधिकारीगण क्या कार्यवाही कर पाते हैं या नहीं

Related Articles

Back to top button