अन्यछत्तीसगढ़

मरीजों के मनोरंजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोविड केयर सेंटर में सी एस आर मद से- 67 टीवी लगाए गए

Advertisement

मरीजों के मनोरंजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोविड केयर सेंटर में सी एस आर मद से- 67 टीवी लगाए गए

पंकज यादव,,जांजगीर-चांपा कोरोनावयरस से संक्रमित मरीजों के लिए जिले में ईसीटीसी सहित 16 कोविड केयर सेंटर्स में उपचार की व्यवस्था की गई है। इन सेंटर्स में मरीजों के मनोरंजन और मानसिक स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके जिले में संचालित विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं के सीएसआर मद से 67 टीवी लगाए गए हैं।

कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गदर्शन पर निर्देश अनुसार उपसंचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्रीमती पायल पांडे ने बताया कि सेंटर में सकारात्मक माहौल और मरीजों के मनोरंजन के लिए कोविड सेंटर्स में टेलीविजन लगाए गए है। विशेष कर ऑक्सीजन पेशेंट जो मोबाइल आदि उपयोग नही कर सकते उनके लिए डीटीएच सेवा के साथ टेलीविजन सभी सेंटर में लगाए गए हैं। जिसमें कोविड केयर सेंटर आकांक्षा में 8, धौराभाठा में 10, गुजकुलिया में 6, पामगढ़ में 4, अकलतरा 4, मालखरौदा 2, मड़वा 8 , जेठा 4,
दिव्यांग 14, महुदा 11, पिहरिद 4 टी व्ही सेट लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button