अपराधबिलासपुर

मनरेगा महिला इंजीनियर से गाली-गलौच करने वाले सरपंच पति व सरपंच सघ अध्यक्ष के खिलाफ क्यों नहीं हो रही कार्यवाही

Advertisement

जनपद पंचायत सीईओ व सीपत पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने क्यों कर रहे है आनाकानी?

अजय दिवेदी, बिलासपुर-मनरेगा की महिला इंजीनियर से खम्हरिया के उपसरपंच पति व सीपत सरपंच सघ के अध्यक्ष पति द्वारा गाली-गलौच किये जाने के मामले की शिकायत सीपत थाने में छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने किया है, लेकिन शिकायत के बाद भी आरोपी खम्हरिया उपसरपंच पति व सीपत सरपंच सघ अध्यक्ष के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हुई है आखिरकार इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ व सीपत पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है यह समझ से परे नजर आ रहा है वही वायरल हुए आडियो में महिला इंजिनियर व खम्हरिया उपसरपंच पति व सीपत सरपंच सघ अध्यक्ष के बीच मनरेगा व पंचायत में चल रहे भष्टाचार की कलई खुल गई है| मनरेगा महिला इंजिनियर यह साफ़ कह रही है कि मनरेगा के कार्यो में पंचो का नाम डाला जा रहा है वही सरपंच-सचिव को मैनेज करने का भी खुलासा किया है| आखिर मस्तुरी जनपद पंचायत व मनरेगा में व्यापत भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद भी सीईओ की चुप्पी का कारण क्या है यह यक्ष सवाल बनकर सामने आया है? 
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने सीपत थाना पुलिस से किये शिकायत में कहा कि जनपद पंचायत मस्तुरी मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत तकनीकी सहायक श्रीमती कामाक्षी केशरी द्वारा ग्राम पंचायत खम्हरिया में प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण करने ग्राम पंचायत गई थी जहा उनके द्वारा समस्त कार्यो का निरीक्षण करने के उपरांत अपने निवास चली गयी इसी दौरान ग्राम पंचायत खम्हरिया के उपसरपंच पति संतोष गोयल द्वारा फ़ोन के माध्यम से मनरेगा में चल रहे कार्यो की जानकारी लेने हेतु फ़ोन पर सम्पर्क किया, तकनिकी सहायक द्वारा कार्य की जानकारी दिया जा रहा था किन्तु उपसरपंच पति संतोष गोयल द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अश्लील गाली-गलौच किया गया एवं सरपंच सघ के अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला दास के पति सुरेन्द्र महंत (सीपत क्षेत्र) द्वारा शासन द्वारा संचालित कार्य में बाधा डालते एवं तकनीकी सहायको का वेतन हमारे द्वारा दिया जाता है ऐसा कहते हुए अपनी रसूखदारी दिखाकर रौब जताया गया जिसका महिला तकनीकी सहायक श्रीमती कामाक्षी केशरी द्वारा संबंधितो को अभद्र भाषा का प्रयोग का विरोध किया| शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पालन कराने की बात कही गयी| छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने इस मामले में सीपत पुलिस को संज्ञान लेने एवं आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है|
जनपद पंचायत व मनरेगा में व्यापत भ्रष्टाचार का आडियो में हुआ खुलासा :-  जनपद पंचायत मस्तुरी मनरेगा में कार्यरत तकनीकी सहायक श्रीमती कामाक्षी केशरी तथा खम्हरिया के उपसरपंच पति संतोष गोयल व सरपंच सघ के अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला दास के पति सुरेन्द्र महंत (सीपत क्षेत्र) के बीच हुई बातचीत का सोशल मीडीया में वायरल आडियो में कई चौकाने वाले खुलासे हुए जिसमे मनरेगा के कार्यो में सम्बंधित ग्राम पंचायतो के पचो के नाम मनरेगा कार्य में डालने का खुलासा महिला इंजिनियर द्वारा किया गया ठीक इसी तरह ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव को मैनेज करने का कार्य मनरेगाअधिकारी-इंजीनियरों द्वारा किये जाने भी जिक्र किया गया है| इन दोनों ही बातो से इस कार्य में हो रहे भारी भ्रष्टाचार का खुलासा हो गया है तथा इस वायरल आडियो के आधार पर मस्तुरी जनपद पंचायत सीईओ को संज्ञान लेकर कार्यवाही किया जाना चाहिए|

Related Articles

Back to top button