अन्यछत्तीसगढ़

मनरेगा के कर्मचारी और अधिकारियों की बेमुद्दत हड़ताल

Advertisement

मनरेगा के कर्मचारी और अधिकारियों की बेमुद्दत हड़ताल

जांजगीर-चांपा जिले के मनरेगा के समस्त कर्मचारी और अधिकारियों की बेमुद्दत हड़ताल कल चार अप्रैल से प्रारंभ हो गई हैं । इस हड़ताल का आज दूसरा दिन है । यह हड़ताल मनरेगा कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांग को लेकर किया है । मनरेगा मे लेखापाल के पद पर कार्यरत रोहिकांत सोनी ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे नरवा ,घुरुवा और.बारी गोठान योजना इन सब की जिम्मेदारी हमारी है परंतु हमे आज तक शासन नियमित नही.कर सकी है जबकि यह हमारा अधिकार है ।

छ.ग.सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र मे कहा था कि वो सत्ता में आते ही संविदा कर्मचारियों को नियमित कर देगी तो अब ये देरी क्यो ? रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष जसवंत सिंह ने कहा कि हम.सभी मनरेगा कर्मचारियों और अधिकारियों को पांच माह से वेतन अप्राप्य है जिसके लिए हमने कलेक्टर जिला प्रशासन को निवेदन भी किया था लेकिन हमारा निवेदन अनसुना कर दिया गया है । हमारे द्वारा समय.समय.पर नियमितीकरण के लिए आवेदन – निवेदन के साथ आंदोलन ,धरना भी किये गये पर शासन मौन है इसलिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष के.आहवान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की गयी है । हमारा निश्चित वेतनमान और नियमितीकरण ही मुख्य मांग है और इसे हम हासिल करके रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button