Uncategorizedअन्यछत्तीसगढ़

महिला एवं बाल विकास विभाग व चाईल्ड लाईन इंडिया फाऊंडेशन के सहयोग से

Advertisement

छत्तीसगढ़ में मानसिक स्वास्थ्य सामाजिक समर्थन विषय पर बाल संरक्षण इकाई टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया

मुंगेली – मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग व चाईल्ड लाईन इंडिया फाऊंडेशन के सहयोग से

आस्था समिति के द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा दिनांक 04 मार्च 2021 को जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेली, जिला – मुंगेली छत्तीसगढ़ में मानसिक स्वास्थ्य मनो – सामाजिक समर्थन विषय पर 06 से 10 वर्ष एवं 11 से 18 वर्ष जिला बाल संरक्षण इकाई टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।

उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन द्वारा स्टेकहोल्डर्स को बताया गया कि कोरोना संक्रमण और तालाबंदी के दौरान बच्चों के मनो मस्तिष्क में विशेष प्रभाव पड़ा है।

जिसे सामान्य अवस्था में लाने के लिए चाईल्ड लाईन टीम द्वारा सरकार के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मानसिक स्वास्थ्य मनोसामाजिक समर्थन के अंतर्गत बच्चों के दो वर्गों में गतिविधियां किया जा रहा है। जिसमें 06 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए पृथक गतिविधि, 11 से 18 वर्ष तक बच्चों के लिए पृथक गतिविधि बताई गई हैं।

इस तकनीकी सहायता उपकरण में बच्चों के मनोसामाजिक समर्थन के लिए बच्चों के मानसिक तनाव, उतेजनाओ को नियंत्रित करने के लिए मंडला पध्दति जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी सहायता की गतिविधियां दी गई

चाईल्ड लाईन टीम द्वारा बच्चों के मानसिक, स्वास्थ्य, तनाव, भय, चिंता, उपेक्षा, हताशा, एकाकीपन, गुस्सा, जैसे भावनात्मक विषयों पर किशोरी स्टेकहोल्डर्स को प्रशिक्षत किया

श्रीमति अंजुबाला शुक्ला जिला बाल संरक्षण अधिकारी एकीकृत बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग मुंगेली के द्वारा बताया गया कि तालाबंदी के दौरान बच्चों की मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है, घर से नही निकला, दोस्तों के पास नहीं जाना, स्कूल नहीं जाना, बच्चों को खेल, कविता, पेटिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

कार्यक्रम मे सलिल पांडे सदस्य बाल कल्याण समिति, श्रीमति अंजु बाला शुक्ला जिला बाल संरक्षण अधिकारी, छबिलाल साहू गैर संस्था गत बाल संरक्षण अधिकारी, कपिल यादव संस्थागत बाल संरक्षण अधिकारी, उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन, टीम मेम्बर निशा यादव, लक्ष्मी नारायण सोनवानी, चंद्रप्रकाश कश्यप, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आउटरीच वर्कर की उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button