अन्यछत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

भैंसाझार ग्राम पंचायत में एक दिवसीय कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम

Advertisement

भैंसाझार ग्राम पंचायत में एक दिवसीय कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम

रतनपुर से हरीश माड़वा-रतनपुर के अंतर्गत ग्राम भैंसाझार में 31 जनवरी 2022 सोमवार को समय 2:00 बजे कर्म दक्ष संस्था की ओर से एक दिवसीय कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम  कार्यक्रम रखा गया । कर्म दक्ष संस्था के प्रोग्राम
के डायरेक्टर श्री सुरेश पटेल जी, फील्ड कोऑर्डिनेटर श्रीमती रजनी आंवले, सरपंच महोदया श्रीमती अलका राज, सचिव श्री कुलेश्वर सिंह राज, समूह की सक्रिय महिला श्रीमती नवनीत जयसवाल, एवं समूह के सभी  सदस्य, ग्राम पंच एवं मितानिन दीदी भी उपस्थित थे । कर्म दक्ष संस्था की ओर से कोटा ब्लॉक के 26 ग्राम पंचायतों में कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है साथ में ग्राम पंचायतों में 100% वैक्सीनेशन करवाने में सहयोग किया जा रहा है इस जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा आम जनता को मास्क का इस्तेमाल करना, साबुन से हाथ धोना साथ में सेनीटाइजर इस्तेमाल करना, सोशल डिस्टेंस फॉलो करना, और साथ में वैक्सीन का पूरा डोज कंप्लीट करवाना कितना आवश्यक है यह समझाया जा रहा है, अपनी सुरक्षा के साथ  अपने परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखना सिखाया जा रहा है इस संस्था के द्वारा 100% वैक्सीनेशन करवाने के उद्देश्य से एक बड़ा सहयोग पंचायतों को दिया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button