छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

भूपेश सरकार हा सब्बो बर करत हे चिंता, किसान मन के जीवन में आईस खुसहाली छात्रों ने कहा फोटो प्रदर्शनी प्रतियोगी परीक्षा के लिए  भूपेश सरकार हा सब्बो बर चिंता करत हे

Advertisement

भूपेश सरकार हा सब्बो बर करत हे चिंता, किसान मन के जीवन में आईस खुसहाली
छात्रों ने कहा फोटो प्रदर्शनी प्रतियोगी परीक्षा के लिए भूपेश सरकार हा सब्बो बर चिंता करत हे

। किसान मन के जीवन में खुसहाली आ गे हे। यह कहना है विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँचे श्री संतेश्वर सिंह का जो चैपाटी में चाय दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते हंै।
शहर के रिवर व्यू रोड पर जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दो साल में किये गये कार्याें एवं शासकीय योजनाओं से संबंधित है। एक ही जगह पर सभी योजनाओं की जानकारी पाकर लोग खुश हैं। प्रदर्शनी का अवलोकन करने सभी वर्ग के लोग आ रहे है। विभाग द्वारा योजनाओं से संबंधित ब्रोशर, पाम्पलेट एवं मास्क का वितरण भी प्रदर्शनी में किया जा रहा है।

प्रदर्शनी में सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे-गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाआंे की जीवंत प्रस्तुति की गई है। प्रदर्शनी देखने आये श्री रजनीश वर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से हमें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दो वर्षाें में किये गये कार्याें की जानकारी

मिली है। वास्तव में सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान को ध्यान में रखते हुये योजनाएं बनायी गयी है। प्रिंस तिवारी बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है वे कहते हैं कि प्रदर्शनी ज्ञानवर्द्धक है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमें शासकीय येाजनाओं की जानकारी मिली है जो भविष्य में हमारे काम आयेगी। श्री आशुतोष दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान हितैषी है और छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जहां पर धान खरीदी 2500 रूपये में की जा रही है। शासन द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाएं जैसे-गोधन न्याय योजना भी लोगों के लिए लाभकारी है। उल्लेखनीय है कि यह प्रदर्शनी 20 दिसम्बर तक लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button