अन्यछत्तीसगढ़

भूपेश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, प्रदेश में 2 अगस्त से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं, खुलेंगे स्कूल कॉलेज…

Advertisement

भूपेश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, प्रदेश में 2 अगस्त से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की कक्षाएं, खुलेंगे स्कूल कॉलेज…

मनोज शुक्ला:- प्रदेश सरकार ने 2 अगस्त से प्रदेश में स्कूल खोलने का फैसला किया है. स्कूल में 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति रहेगी. वहीं प्राथमिक और मिडिल स्कूल खोलने का फैसला शाला विकास समिति करेगी. राज्य सरकार के इस निर्णय को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कई लोगों ने विरोध किया तो कई ने इसका स्वागत किया. शिक्षाविदों ने कहा कि स्कूल खोलना बच्चों के लिए फ़ायदेमंद रहेगा, लेकिन इस दौरान सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा गया तो बड़ा खतरा हो सकता है. वहीं कुछ पालकों ने कहा कि तीसरी लहर के मद्देनज़र ये घातक हो सकता है.
पिछले सत्र में भी स्कूल बंद था और लगातार दबाव के बीच सरकार ने स्कूल खोला. नतीजा ये रहा कि सैकड़ों बच्चे कोरोना संक्रमित हुए, फिर सरकार ने आनन फ़ानन में दो सप्ताह में ही स्कूल को बंद किया. इस बीच निजी स्कूलों ने दबाव पूर्वक मनमाने ढंग से फ़ीस के नाम पर वसूली किया. वहीं अवसर एक बार फिर दिया गया है.स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा, कोरोना एडवाइजरी का पूरा पालन कराया जाएगा.बता दें कि पिछले साल भी स्कूल खोला गया था लेकिन कुछ दिनों में ही बंद करना पड़ा. अब एक बार फिर सरकार ने निर्णय लिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 2 अगस्त 2021 से शुरू होंगी.

Related Articles

Back to top button