अन्यछत्तीसगढ़

चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना के तहत जिले में 14 नवंबर से 21 नवंबर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन संपन्न हुआ

Advertisement

चाइल्ड लाइन 1098 परियोजना के तहत जिले में 14 नवंबर से 21 नवंबर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन संपन्न*

मुंगेली 19 नवंबर 2020// भारत सरकार महिला एंव बाल विकास विभाग एंव चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मुंगेली जिले में चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना का क्रियान्वयन

आस्था समिति के द्वारा किया जा रहा है। चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना जिला मुंगेली के द्वारा 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में छठवें दिवस 19 नवम्बर 2020 को कलेक्टर श्री पी एस एल्मा , पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर , महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई श्रम विभाग, जिला शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, जन संपर्क विभाग में मास्क एवं बैच लगाकर चाईल्ड लाईन से दोस्ती के तहत बच्चों की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया गया। कलेक्टर श्री एल्मा ने चाईल्ड लाईन कार्यक्रम एवं कार्यकर्ताओ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होंने कहा की बच्चो से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निःशुल्क फोन सेवा चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते है। कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह में सभी लोग एकजुटता से भागीदारी निभाएं क्योंकि *बच्चों की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है* केंद्र समन्वयक श्री उमाशंकर कश्यप ने बताया कि जिले में चाईल्ड लाईन दोस्ती सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस दीप प्रज्वलित, द्वितीय दिवस – सेल्फी जोन, तृतीय दिवस – हस्ताक्षर अभियान, चतुर्थ दिवस – रंगोली , पांचवें दिवस कोविंड -19 कोरोना वायरस सोसल डिस्टेंस पर जागरूकता, छठवें दिवस – विभागीय अधिकारियो से – मास्क एवं बैच से सम्मानित, सातवें दिवस साइकिल रैली कार्यक्रम

आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो, बालक और बालिका में भेदभाव न हो, बाल विवाह और बालश्रम रोकने में मदद करने, जरूरतमंद बच्चे की सहायता करने चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करने के लिए बच्चों एवं आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे विशेष कार्य चाईल्ड लाईन टीम से डायरेक्टर श्री दौलतराम कश्यप , काउंसलर सुश्री भाग्या कुर्रे , टीम मेम्बर श्री लक्ष्मी नारायण सोनवानी, श्री हितेश कुमार कश्यप, श्री पूर्णानंद साहू, सुश्री नीशा यादव, वालेंटियर सुश्री दीपिका बारला के द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button