छत्तीसगढ़स्वास्थ्य

Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo tested COVID positive,,छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव फिर हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Advertisement

Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo tested COVID,,,छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव फिर हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। वह दूसरी बार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने के साथ- साथ प्रदेश के लोगों से कोरोना संबंधित सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया है। बता दें कि ओमिक्रोन वैरिएंट सामने आने के बाद देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस बीच टीएस सिंहदेव समेत कई राजनेता और नामचीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।

टीएस सिंहदेव ने ट्वीट करके दी जानकारी

टीएस सिंहदेव ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट करके कहा, ‘ कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने पर आज शाम रायपुर में मैंने अपनी कोविड जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अभी मेरी तबियत ठीक है एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहा हूं। मेरा निवेदन है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं आप सभी कृपया अपनी कोविड की जांच करवा लें। समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें एवं जब तक आवश्यक न हो घर में ही रहें।’

सिंहदेव अंबिकापुर का दौरा छोड़कर अचानक रायपुर पहुंचे

इससे पहले सिंहदेव अंबिकापुर का दौरा छोड़कर अचानक रायपुर पहुंचे। पिछले तीन दिनों से वे अंबिकापुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। रविवार सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद वे रायपुर आ गए थे। यहां एंटीजन जांच रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव पाए गए थे। हालांकि डाक्टरों की जांच में उनको बुखार नहीं पाया गया है। सिंहदेव होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार

Related Articles

Back to top button